Latest:
ज्योतिष

रविवार को ऐसे करें सूर्य देवता की उपासना ,मनोकामनाएं होंगी पूरी

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

पं अजय कुमार पाठक ( शास्त्री)

ज्योतिष्चार्य

रविवार का दिन सूर्य देवता का माना जाता है। इस दिन व्रत रखने से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए रविवार के व्रत का विशेष महत्व है , इससे सुख, शांति , समृद्धि की प्राप्ति होती है ।आइए जानते हैं कैसे रखे रविवार का व्रत और कैसे करें सूर्य देवता को प्रसन्न ।

सूर्य देवता को इस तरह करें प्रसन्न

सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए आप नहा – धोकर एक तांबे का लोटा ले लें। उसमे लाल रंग का फूल और चावल डालें । फिर प्रसन्न मन से सूर्य मंत्र पढ़ते हुए अर्घ्य देवें । ऐसा करने से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं ।

सूर्य पूजा के नियम

सर्व प्रथम आप शुद्ध होकर सूर्योदय के पहले स्नान कर लें फिर तीन बार सूर्यनारायण को अर्घ्य देकर प्रणाम करें । शाम को भी अर्घ्य देकर प्रणाम करें ।

सूर्य उपासना के लाभ

(1) सुख ,शांति और समृद्धि में वृद्धि होगी ।

(2) दुश्मनों पर विजय मिलेगी ।

(3) मांन – सम्मान बढ़ेगा ।

(4) रोगों से मुक्ति मिलेगी।

(5) आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।