Latest:
local news

आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि बढ़ी , अब यह है अंतिम तारीख , बस दिखाने होंगे ये दस्तावेज…….

वर्तमान भारत

इरफान सिद्धकी उप संपादक

अंबिकापुर.- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि बढ़ा दी गई है। च्वॉइस सेंटरों के माध्यम से अब 31 अक्टूबर तक नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने कुछ दस्तावेज साथ ले जाने होंगे।गौरतलब हैं कि नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूर्व में 30 सितंबर आखिरी तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अंबिकापुर डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि च्वॉइस सेंटरों में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे हैं।ऐसे परिवार जिन्होंने अपना एवं अपने परिवार के समस्त सदस्यों का आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वे सक्रिय राशनकार्ड और आधार कार्ड ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।5 लाख और 50 हजार तक का इलाज फ्री
आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राही 5 लाख तथा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के पात्र हितग्राही 50 हजार तक का लाभ पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थानों में उठा सकते हैं।
कार्ड बनवाने ये दस्तावेज जरूरी

  1. राशन और आधार कार्ड जरूरी।
  2. परिवार के सभी सदस्यों की एक-एक पासपोर्ट साइज की फोटो।
  3. रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर बताना जरूरी।