Latest:
Event More Newslocal newsNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग:- “खुड़िया रानी” बगीचा के समीप भारी मात्रा में भू-स्खलन जारी….देखिए कैसी बन गई है स्थिति…..

वर्तमान भारत

By किरण ग्वाला


जशपुर/ बगीचा :- बगीचा विकास विकास खण्ड के ग्राम छिछली र के आश्रित टोला कंजिया , धार्मिक स्थल खुड़िया रानी के समीप भू -स्खलन अभी भी बड़ी तेजी से जारी है, जिसके कारण लगभग चार पाँच एखड़ उपजाऊ भूमि की मिट्टी भारी मात्रा में कटाव होने के कारण सैकड़ों पेंड पौधे धरासाई हो गई है वहाँ का जगह भयावह हो चूकि है जिससे कारण प्राकृतिक सुंदरता एवं पर्यावरण पर भारी असर पड़ रहा है खतरा बना हुआ है कि प्राकृतिक के गोद में यह बसा खुड़िया रानी के समीप कंजिया टोला का क्या होगा ,जशपुर जिले के बगीचा तहसील से लगभग 18 किलोमीटर में स्थित है जहाँ धार्मिक एवं पर्यटन स्थल छत्तीसगढ़ की मनोरंजम दृश्य है , भू-स्खलन से कई किसानों का फसल भी चौपट हो गये है लगभग 10 से 15 एकड़ उपजाऊ जमीन कई जगहों में खिसक चुकी है। जिससे वहाँ रहने वालों लोगों ने काफी डरे हुए है

वहाँ ग्राम पंचायत छिछली र के सरपंच श्री धनुषधारी राम के द्वारा वर्त्तमान भारत न्यूज़ को बताया कि यहाँ भारी जगहों में भू-स्खलन जारी है जिससे जनधन का अधिक छती होने की संभावना है जबकि भारी बारिस के रुक जाने बावजूद भी इतना ज्यादा भू-भूस्खलन हो रही जिसके कारण यहीं से निकली दोड़की का पूरा पानी प्रदूषित हो चूकि है । यदि यही स्थिति रही तो लगभग पूरे उस क्षेत्र का कितने जगह पानी में बह कर दोड़की नदी में चली जायेगी ये आगे ही पता चलेगा अभी कह पाना जल्दबाजी होगी।