local news

01करोड़ 10लाख के ब्राउन शुगर और हेरोइन के साथ मौत के सौदागर पकड़ाए ….पढ़िए कहां के हैं ये सैदागार और उन्हें पुलिस ने कैसे अपने जाल में फंसाया

जप्त ब्राउन शुगर और हेरोइन

वर्तमान भारत

इरफान सिद्धिकी उप संपादक

1 करोड़ 10 लाख के ब्राउन शुगर एवं हिरोईन किया गया जप्त सासाराम (बिहार) एवं गढ़वा (झारखण्ड) के अंतर्राज्यीय तस्कर पकड़ायेे।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साथ पैकरा के नेतृत्व में सरगुजा जिले में नया बिहान” नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत् नशे के खिलाफ लगातार सरगुजा पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है, इसी कम में थाना गांधीनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गांधीनगर

निवासी रसेल एक्का पिता निर्मल एक्का उम्र 23 वर्ष साकिन नमनाकला के द्वारा अवैध तरीके से ब्राउन शुगर का विक्रय किया जा रहा है जो कि बिहार झारखण्ड के ब्राउन शुगर तस्करों से मिलकर सखरीदी-ब्रिकी कर माल को खपाने का काम करता है। उसी कम में यह सूचना प्राप्त हुई की झारखण्ड निवासी मृत्युजय गुप्ता उर्फ पप्पू सोडी एवं गीता सोनी उर्फ सोनारिन ब्राउन शुगर का खेप लेकर आने वाले हैं, जिनका इंतजार रसेल एक्का शिवधारी कॉलोनी

प्रतापपुर नाका के पास कर रहा है। ऐसी सूचना प्राप्त होने पर एनडीपीएस के कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए गांधीनगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में उक्त आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, रसेल एक्का के पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर, मृत्युजय गुप्ता उर्फ पप्पू सोनी पिता स्व सीताराम गुप्ता उम्र 52 वर्ष साकिन सोनपुरवा,

गढ़वा झारखण्ड से 105 ग्राम बाउन शुगर तथा गीता सोनी उर्फ सोनारिन पति डोमा सेठ 48 वर्ष साकिन ताराचंडी रोड सासाराम रोहतास, बिहार से लगभग 500 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 110 ग्राम हिरोईन इस प्रकार कुल 625 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 110 ग्राम हेरोईन मौके पर जप्त किया गया। जिसका अंतराष्ट्रीय बाजार में कुल मूल्य लगभग 1 करोड, 10 लाख रूपये होना बताया गया है।

उक्त पुरी कार्यवाही में थाना प्रभारी गाधीनगर श्री अलरिक लकड़ा, सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रआर सतीश सिंह, म.प्रआर राधा यादव, आरक्षक शमीनुल हसन, अमृत सिंह. अतुल सिंह, अमरेश सिंह, सलीम मलिक, विरेन्द्र पैकरा, मआर जयंती बड़ा शामिल रहे। आगे भी नवा बिहान” नशा मुक्ति अभियान के तहत् सरगुजा पुलिस के द्वारा नेश के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेगी।

आरोपियों के नाम

रसेल एक्का पिता निर्मल एक्का उम्र 23 वर्ष साकिन नमनाकला,मृत्युजय गुप्ता उर्फ पप्पू सोनी पिता स्व. सीताराम गुप्ता उम्र 52 वर्ष साकिन सोनपुरवा, गढ़वा झारखण्ड गीता सोनी उर्फ सोनारिन पति डोमा सेठ 48 वर्ष साकीन ताराचंडी रोड सासाराम ,रोहतास बिहार ।

कुल जप्त ब्राउन शुगर एवम हेरोइन

जप्त ब्राउन शुगर

• 20 ग्राम

105 ग्राम

500 ग्राम

625 ग्राम

जप्त हेरोईन

110 ग्राम

110 ग्राम

कीमत 1 करोड़ 10 लाख रूपये