Latest:
local news

ठेकेदार व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़वाने में पुलिस की सहायता की यादव समाज के लोगों ने इस घटना से यादव समाज के लोग आहत हैं………….

वर्तमान भारत

इरफान सिद्धिकी उप संपादक

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी देवनारायण यादव पिता श्री राम जग यादव सा.बाबूपारा जेल रोड का लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ठेकेदारी का काम करता है पुलिया निर्माण का कार्य मोहनपुर तालपारा से टपरकेला के बीच में घुनघट्टा नदी पर चल रहा हैं दिनांक 12.10.21 शाम 5.30 बजे करीब अपने स्कार्पियों वाहन से काजू यादव एवं आदित्य सिंह के साथ लेबर भुगतान करने जा रहा था। मोहनपुर चौक के पास पहुंचा था कि एक मोटर सायकल प्रार्थी के वाहन से साईड लेकर उसमें 04 लड़के बैठे थे। रोड़ में गाड़ी खड़ा कर प्रार्थी के साथ मां बहन की गाली गलीच करते हुए प्रार्थी के सर पर डण्डा से एवं हाथ मुक्का से मारपीठ किये साथ में जो अन्य दो साथी को भी काफी मारपीट कर भय का वातावरण निर्मित किये जिसे देख कर काफी आसपास के ग्रामीण गण ईकट्ठा होने पर पैसा लेकर मारपीठ करने लगे एवं अपना मोटर सायकल छोड़ कर भाग गये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 166 / 21 धारा 341, 294, 506, 323,392 भा.द.स.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण के निर्देशन में प्रार्थी व गवाहों के बताये हुलिया से आरोपीयो 1. शाम सागर उर्फ सोरगो पिता सेमाराम नगेसिया उम्र 19 साल सा. बकनकला थाना लुन्ड्रा जिला सरगुजा 2 सलिन्दर उर्फ खरु पिता स्व. दुईया राम नगसिया उम्र 21 वर्ष सा. गंगापुर चौकी रघुनाथपुर 3. सुशील कुमार पिता फूलसाय नगेसिया उम्र 22 साल सा. बकनाकला थाना लुन्ड्रा जिला सरगुजा 4 तमेश्वर उर्फ संगु पिता सस्तु राम नगेसिया उम्र साल सा. थाना लुन्ड्रा जिला सरगुजा को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया

जो जुर्म करना स्वीकार किये तथा ओरोपीयो से लूट किये रकम को मेमोरण्डम कथानुसार कुल 3000/ रूपये आरोपीयो से जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरुद्ध अपराध सिद्ध पाये जाने से आरोपीयो को दिनांक 13. 10.2021 को 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आशा तिर्की सउनि राकेश मिश्रा, सउनि राकेश यादव, प्र.आर. विशाल गुप्ता, प्रधान आर अरूण दुबे आर. विवेक राय, संजय, सहबाज अंसारी, सुभाष पैकरा सहित थाना स्टाप की अहम भूमिका रही।