Latest:
साहित्य

“अपनों का कर्ज “: यू ट्यूब पर धूम मचाती कवि भगत सिंह “विहंस” की एक सशक्त कहानी , आप भी पढ़िए और सुनिए .. आखिर क्या खास है इस कहानी में …

अम्बिकापुर । वर्तमान भारत ।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी कवि भगत सिंह ” विहंस ” आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं ।एक सफल व्यावसायी होने के साथ – साथ आपने साहित्य क्षेत्र में भी अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है ।अब तक कवि जी की कहानी संग्रह ” सपनो का भारत ” , और कविता संग्रह ” पीपल की छांव ” तथा खण्ड काव्य ” सृष्टि ” का प्रकाशन हो चुका है ।कवि विहंस जी इन्ही कहानियों और कविताओं को अपने यू ट्यूब चैनल ” विहंस सीरीज ” पर भी लगातार रिलीज करते आ रहे हैं जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसी क्रम में आपके द्वारा अभी हाल में ही अपनी कहानी ” अपनों का कर्ज ” यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसे श्रीमती अर्चना पाठक जी ने अपने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत किया है। इस कहानी को लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा जा रहा है। लीजिए , आप भी सुनिए ,आखिर क्या खास है कवि विहंस जी की इस कहानी में।