Latest:
Recent Newsछत्तीसगढ़स्वास्थ्य

बलरामपुर : जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के पहाड़ी कोरवा , पण्डो जनजाति के लिए 906स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन

कुसमी ( बलरामपुर ) ।वर्तमान भारत ।

अमित सिंह की विशेष रिपोर्ट

बलरामपुर जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा जनजाति के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है ,इसी कड़ी में जिले में अब तक 906 कैंप लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति के पहाड़ी कोरवा, पंडो जनजाति के 19418 मरीजों का जांच एवं उपचार सुनिश्चित किया गया है ।वही बेहतर उच्च स्तरीय चिकित्सीय लाभ के लिए 154 विशेष पिछड़ी पहाड़ी कोरवा एवं पंडो जनजाति के स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए उच्च संस्थानों में रेफर एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। उनके बेहतर उपचार हेतु प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में 24 * 7 घंटे दो व्यक्ति की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य अमला जिला प्रशासन लगातार विशेष पिछड़ी जनजाति लोगों के लिए शिविर के माध्यम से गांव-गांव मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से इन पर नजर रखी हुई है इनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए पहल भी की जा रही है ,इसके बावजूद भी कुछ पहाड़ी कोरवा उपचार नहीं करवाने की हटकर अपने गांव चले जाते हैं इतना ही नहीं हॉस्पिटल में भर्ती विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग बगैर स्वास्थ्य अमले को सूचना दिए भी घर चले जाते हैं, कई ऐसे लोग हैं जिन्हें प्रशासन ने पुनः समझा-बुझाकर अस्पताल में भर्ती करा कर उनका उपचार सुनिश्चित किया है ,जहां चिकित्सीय देखरेख में वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं ।वर्तमान में 70% विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा पंडो जनजाति काआयुष्मान कार्ड तैयार कर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है ।

जिला प्रशासन विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए स्वास्थ्य जांच कराकर स्वास्थ्य कार्ड बनाने की की है पहल।

जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु जिला प्रशासन स्वतंत्र रूप से उनका स्वास्थ्य जांच कराकर स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाने का कार्य कर रहा है रामानुजगंज बॉर्डर पर नगर में दो दो जगहों पर पिछड़ी जनजाति हेतु विशेष शिविर अस्पताल बनाकर उपचार करने का कार्य अंतिम चरण पर है यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा संबंधित मरीजों को बिना किसी विलंब के प्राथमिकता के साथ जांच एवं उपचार मुहैया कराया जा रहा है ,यहां विशेष पिछड़ी पहाड़ी कोरवा पंडो जनजाति के जांच उपचार हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रहे हैं।
बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार के दिशा निर्देशानुसार मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा लगातार पिछड़ी जनजातियों के स्वास्थ्य जांच उपचार के प्रगति का सतत रूप से लगातार समीक्षा किया जा रहा है साथ ही अधिनस्थ अमले को ग्राम स्तर पर भी निवासरत सभी पिछड़ी जनजातियों के लोगों का स्वास्थ्य की स्थिति पर सघन निगरानी करने हेतु आवश्यकता अनुसार उच्च स्वास्थ्य संस्था में रेफर कर उपचार कराने के सतत निर्देश दिए गए हैं।