local news

करहिया नाले के दलदल में फंसे हाथी की मौत वन विभाग में हड़कंप………..

वर्तमान भारत

इरफान सिद्धिकी उप संपादक

सूरजपुर दलदल में फंसने से एक हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी लगते ही समूचा वन अमला मौके पर पहुंचकर हाथी को निकालने के उपक्रम में लगा हुआ है। यह वही हाथी का दल है जो पिछले एक हफ्ता से चेंद्रा, पकनी आदि ग्रामों में उत्पात मचाए हुए था। बताया गया है कि आज सुबह 24 हाथियों का दल कुदरगढ़ रेंज के ग्राम जाज से जंगल की ओर निकला ,लेकिन जंगल जाते वक्त करलिया नाले में 2 वर्ष का एक हाथी दलदल में फंस गया ,जिसे अन्य साथियों ने निकाल निकालने की भारी कोशिश की पर सफल नहीं हुए और बाद में हाथी जंगल की ओर निकल गए। इधर दलदल में फंसे हाथी ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंची।जिस पर रेंज अफसर नरेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। जिस पर डीएफओ व एसडीओ आदि मौके पर पहुंचकर हाथी को दलदल से निकाल कर पीएम आदि कराने का प्रयास कर रहे हैं ।घटना मंगलवार के सुबह 7:00 से 9:00 के बीच बताई जा रही है बताया गया है कि सुबह हाथियों को जंगल की ओर जाते देखा गया था