Latest:
local news

जिले के इस स्कूल में शिक्षक रहते हैं नदारद, स्कूल ग्राउंड में बच्चे खेलते रहते हैं जिससे परिजन परेशान हैं……….

वर्तमान भारत

इरफान सिद्धिकी उप संपादक

अंबिकापुर– जिले के लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम डकई के शासकीय स्कूलोंं मे शिक्षकोंं के समय पर स्कूल ना आने का मामला सामनेेे आया है। इस गांव में एक ही मैदान पर प्राथमिक शाला और हाई स्कूल स्थित है। इन शालाओं का आलम यह है, कि बच्चेेेेे स्कूल पहुंच जाते और स्कूल के ग्राउंड मेंं खेलते नजर आते हैं। लेकिन शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं , जिसकेेे कारण बच्चों भविष्य अंधकार मैं नजर आतेेे देख अभिभाव परेशान होकर कई बार शिकायत कर चुके हैं । शिक्षकों की इस रवैया से पूरा गांव परेशान है, इस बात की जानकारी गांव वालों ने सरपंंच सीता नगेश को दी गई, जिस पर सरपंच ने दो बार स्कूल का और चिट निरीक्षण भी किया जिसमें स्कूल के शिक्षक देरी से पहुंचना पाया गया। जब इस मामले की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहा को दी गई तो उन्होंनेे कहा मेरे संज्ञान मेंं यह बात पहुंच चुकी है जल्दी स्कूल की व्यवस्थाा को दुरुस्त किया जाएगा। यह एकमात्र पहला मामला नहीं है बल्कि जिले के कई स्कूलों में यही हाल है।