Latest:
local newsछत्तीसगढ़

एसडीओपी रितेश चौधरी ने अनुभाग के अंतर्गत थाना प्रभारियों की ली बैठक

कुसमी । वर्तमान भारत ।

अमित सिंह की विशेष रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के दिशा निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारियों से लगातार संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को निर्देशित किया गया है ,इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रितेश चौधरी द्वारा अपने अनुभाग के अधिनस्थ पुलिस कर्मचारियों को” टी पार्टी “पर आमंत्रित किया जिसमें चौकी बरियो, थाना- राजपुर, थाना -शंकरगढ़, थाना -, थाना- कोरांधा एवं सीएएफ कोरंधा के सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सम्मिलित हुए


उक्त कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए एस.डी.ओ.पी. कुसमी रितेश चौधरी द्वारा प्रत्येक कर्मचारियों से रूबरू होकर उनके पारिवारिक और पुलिस सर्विस से संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया तथा उक्त अधीनस्थ कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी शारीरिक- मानसिक समस्याओं का निराकरण करने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है. किसी भी स्तर पर अपनी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखकर उसका निदान करवा सकते हैं. इस तरह की मीटिंग से अधिनस्थ संबंधों को नया आयाम मिलता है अधीनस्थ कर्मचारी भी वरिष्ठ अधिकारियों के इस तरीके के मुलाकात से संतुष्ट हुए ।एस.डी.ओ.पी. रितेश चौधरी के अनुसार इस तरह के मीटिंग से अधीनस्थ कर्मचारियों के समस्याओं को समझने और समझाने मदद मिलती है साथ ही साथ तनावमुक्त वातावरण का निर्माण करने में सहयोग मिलता है इस मीटिंग में थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठोर एस.डी.ओ.पी. कार्यालय कुसमी के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।