Latest:
छत्तीसगढ़राजनीती

भाजयुमो सूरजपुर ने प्रियंका गांधी के झूठे घोषणा के खिलाफ कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सूरजपुर । वर्तमान

भारतीय जनता युवा मोर्चा सूरजपुर जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती की उपस्थिति में कन्या शक्ति संयोजिका के नेतृत्व में कॉंग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश चुनावी मसले में किए गए घोषणा की हम यहां की बहनों को हमारी सरकार आने पर स्कूटी वितरण करेंगे इसी बात की परिमाण स्वरूप कन्या शक्ति संयोजिका युवा मोर्चा ने कलेक्टर सुरजपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा और कहा जो घोषणा प्रियंका गांधी ने यूपी में किया है जो कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में भी है स्कूटी की पहल यहीं से साबित करें कि जहां हमारी सरकार है वहां हम ऐसे

भाजयुमो सूरजपुर के कार्यकर्ता

योजनाओं का लाभ दे सकते हैं ।तब आपका यह घोषणा हम सबके नजर में सच साबित होगा वरना सिर्फ फर्जी घोषणापत्र तैयार करने से प्रदेश की जनता आपके बातों में नहीं आएगी। 2003 में जब भाजपा की सरकार बनी तब से डॉ रमन सिंह जी ने सरस्वती साइकिल योजना बहनों के लिए शुरुआत किया था जिसका जो एक सार्थक पहल था उनका लाभ कई छात्राओं को मिला था कि वह दूर दूर से आकर के शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़े पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद तुरंत सरस्वती सायकल योजना को बंद कर दिया क्या ज्ञापन के माध्यम से भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पूछा कि आप तो एक सार्थक योजना को आप की सरकार बंद कर रही है ऊपर से झूठे वादों से की स्कूटी देंगे जनता को रिझाने का काम कर रही है यह वादाखिलाफी काम करने का प्रयास है जब युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जब दल बल के साथ ज्ञापन सौंपने पहुंचे तो जिले के पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में ही बेरी गेट के माध्यम से रोक लगा दी युवा मोर्चा ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारी

को गेट पर ही ज्ञापन दिया और अपनी बात को रखा ज्ञापन सौंपने वालों में भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती सावन गोयल दुर्गा गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नाजिया खान जिला कन्या शक्ति संयोजिका आशा मिश्रा शबनम खातून सरोज साहू अनिता तिवारी गायत्री गुप्ता कन्या कुमारी राजकुमारी सिंह सवीता देवांगन गुड़िया बिंद खेलन्ति राजवाड़े कलावती सिंह कोमल शशि कला ट्विंकल मरावी सविता सिंह अशोक यादव राजेश साहू विक्की सोनवानी वेद प्रकाश सिंह कृष्णकांत जयसवाल विराट प्रताप सिंह विक्रम सिंह राजपूत विवेक अग्रवाल किशन देवांगन संस्कार अग्रवाल राकेश महाराज पंकज सोनी सुरेश सोनी जीतू मानिकपुरी कृष्णा राजवाड़े नागेंद्र कुशवाहा अवनीश सिंह सोमेन चक्रवर्ती शांतनु सिंह चौहान सनी मिश्रा कैलाश गुप्ता राजेश राजवाड़े विकाश साहू दौलत प्रताप सिंह सुनील साहू अभिषेक गुप्ता अजीत दुबे शीतल पाटील दिलीप साहू समेत भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे