News

एनजीजीबी योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न पौधरोपण के लिए नर्सरी जिले में ही तैयार करें – कलेक्टर

वर्तमान भारत जांजगीर चांपा

जांजगीर-चापा ,26 अक्टूबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी (एनजीजीबी) योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वकांक्षी और सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। इस योजना को ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक समृद्धि के आधार के रूप में विकसित किया जा रहा है। ये योजनाएं प्राथमिकता के साथ समय पर पूर्ण होनी चाहिए।

कलेक्टर ने उद्यान विभाग के अधिकारी से कहा कि आगामी पौधरोपण के लिए नर्सरी जिले में ही तैयार होनी चाहिए। इसकी तैयारी अभी से प्रारंभ कर दें ताकि पौधरोपण के समय जिले में ही पौधे उपलब्ध हो सके।

कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ से कहा कि ऐसे गांव जो राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थित है वहां पर रोड मवेशी ना बैठे इसके लिए कार्ययोजना बना ले। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और मवेशी भी सुरक्षित रहेंगे।


बैठक में सहायक कलेक्टर रोमा श्रीवास्तव, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी और सभी एसडीएम उपस्थित थे।