Latest:
local newsकृषि

मूसलाधार बारिश से टमाटर और सब्जी की फसल पर मंडराया खतरा….

वर्तमान भारत बगीचा

टमाटर की फसल को नुकसान,गेंहू को होगा फायदा-

बेमौसम बारिश से टमाटर की फसल को बड़े पैमाने में नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पानी से खेतों में पके हुए टमाटर के फटने और पौधों के गिर जाने से किसानों को नुकसान होता है। मौसम के असर से आने वाले कुछ दिनों में बाजार में टमाटर के भाव के और गिरने की संभावना जताई जा रही है। वहीं,जिले पात पठारी इलाके में बोई जा रही गेंहू और बढ़ रहे सरसो की फसल के लिए बारिश को फायदेमंद माना जा रहा है। वही,मैदानी इलाके में जल्दी बोई वाली गेंहू की फसल लेने वाले किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। सबसे अधिक नुकसान सब्जी की फसल को हो सकती है। खासकर भाजी की फसल पूरी तरह से बारिश के भेंट चढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बेमौसम बारिश की वजह से पहले से ही सब्जी की महंगाई की मार झेल रहे आम लोगो की मुसीबत और बढ़ सकतीहै।

ठंड का कहर-

बारिश के असर से आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। जानकारों के मुताबिक आसमान से बादल के छटने पर ठंड एक बार फिर लोगो को सताएगी। वातावरण में नमी और तुषारापात की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज किया जा सकता है।