Latest:
धोखाधड़ी

बोनस का झांसा देकर महिला शिक्षक से 50000 की ठगी

पत्थलगांव । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैंकरा ( पत्थलगांव संवाददाता )

जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के बागबहार थाना इलाके में बोनस का झांसा देकर शातिर ठग ने महिला शिक्षक से ऑनलाइन ₹49490 की ठगी का मामला सामने आया है! जानकारी के मुताबिक इस गांव के रहवासी हीरामनी कुजूर ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि 2 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक फोन आया! कॉलर ने उन्हें डेबिट कार्ड में 5000 की बोनस मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि बोनस की वैधता आज ही समाप्त हो रही है !इसलिए आपको रिचार्ज करना जरूरी है! शातिर की झांसे में आकर महिला शिक्षक ने अपने डेबिट कार्ड का अंतिम चार अंक फोन करने वाले शख्स को बता दी !4 जनवरी को मोबाइल में डेबिट कार्ड का बिल देखकर महिला शिक्षक के होश उड़ गए इस बिल में ₹49490 का उनके कार्ड से आहरित करने की जानकारी दी गई थी! शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बागबहार पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है..!

      🌀गजाधर पैंकरा....