Latest:
धोखाधड़ी

ठग सक्रिय: जल मिशन के नाम पर ऑनलाइन ठगी

जशपुर । वर्तमान भारत ।

ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों के निशाने पर अब ग्रामीण और ग्राम पंचायतें हैं !केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना जल जीवन मिशन के नाम पर ठग, पंचायतों के सरपंच और सचिवों को फोन कर ठगी का शिकार बना रहे हैं !जिले में ऐसे 3 प्रकरण सामने आए हैं, हालांकि ऐसे मामले में किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की है! ऑनलाइन ठगी करने वाले, पंचायतों के सरपंच और सचिवों को फोन करके राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में पंचायतों में सूचित हुए कार्यों की जानकारी देते हुए काम को पूरा करने के लिए मजदूरों की टीम भेजने की जानकारी देते हैं! जाल में फंसाने के लिए पंचायतों के जनप्रतिनिधि और सचिव को मजदूरों के रहने और खाने के खर्चे के लिए उनके खाते में ऑनलाइन ₹25000 ट्रांसफर ट्रांसफर करने की बात करके उनसे फोन पर ऑनलाइन वाले की जानकारी हासिल करते हैं! मोबाइल में संेट मनी का ऑप्शन सक्रिय करा देते हैं !जिसे सामने वाले के खाते में रुपए ट्रांसफर हो जाते हैं !कुछ दिन पहले फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत माटी पहाड़ छर्रा की सरपंच नीलम भगत के पास ऐसे ही ठगों ने फोन किया !सरपंच ने बताया कि शातिरों ने स्वयं को जल जीवन मिशन का कर्मचारी बताते हुए ₹25000 ट्रांसफर करने के लिए फोनपे का नंबर मांगने लगे! संदेह होने पर जब उन्होंने फोन करने वाले से उनका लोकेशन पूछा तो फोन पर उनसे बदसलूकी करने लगे और काल ब्लोक कर दिया !शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी मामले की! सूचना अब तक मुझे नहीं मिली शिकायत मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी !!*कुमार तीरथ बुध सीईओ जनपद पंचायत फरसाबहार .!!

*🔴 गजाधर पैंकरा की रिपोर्ट*