Latest:
News

मेले के सफल और व्यवस्थित आयोजन के अधिकारी समन्वय से अपने दायित्वों का निर्वहन करें- अपर कलेक्टर,

वर्तमान भारत जांजगीर चांपा

शिवरीनारायण में माघ पूर्णिमा मेले के सफल आयोजन के लिए
अधिकारियों की बैठक में निर्देश,


जांजगीर-चांपा,14 फरवरी, 2022 / जिले की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में 16 फरवरी से 1 मार्च तक होने वाले माघ पूर्णिमा मेले के सुव्यवस्थित संचालन के लिए मेला आयोजन समिति और अधिकारियों की बैठक आज नगर पंचायत शिवरीनारायण कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती लीना कोसम और नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में दुकानों व स्टालों के आबंटन, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, ध्वनि विस्तारक यंत्र, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। वाहनों की पार्किंग एवं भारी वाहनों को भीड़भाड़ से अलग मार्ग व्यवस्था करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए। बैठक में मेला आयोजन समिति के सदस्य, पार्षद, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।