Latest:
News

परिवार की मांग पर एसपी से करेंगे मामले की सीबीआई जांच की मांग ।

वर्तमान भारत जांजगीर चांपा

संदेह के दायरे में जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही

जांजगीर/ क्षेत्र के ग्राम चोरभट्ठी की कक्षा 9 वीं की छात्रा कुमारी नीता चंद्रा के साथ हुए कुकृत्य और दर्दनाक हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल रहा है हालांकि दबाव में आनन फानन में एक युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजने की कार्यवाही भी कर दी गई है लेकिन पीड़ित परिजनों ने इस कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर बीजेपी नेताओं जिनमें जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, जिला मंत्री गोपी सिंह ठाकुर, प्रियदर्शनी दिव्या जिला सह संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हर नारायण यादव जिला महामंत्री किसान मोर्चा, नीलकंठ सोनी वरिष्ठ कार्यकर्ता बीजेपी, घसियाराम यादव मंडल अध्यक्ष भोथीया, सुनीता खैरवार महिला मोर्चा मंडल भोथीया ,विक्रम सिंह ठाकुर युवा मोर्चा सदस्य आदि नेता शामिल थे ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया ।

संदेह, एक लड़का नहीं कर सकता मेरी बेटी की हत्या और लोग भी हैं शामिल ।

मृतिका के पिता किशन लाल चंद्रा का कहना है कि “मेरी पुत्री इतनी हट्टी -कट्टी थी कि उसकी हत्या आरोपी द्वारा अकेले करना संभव ही नहीं है उसे हत्या के पहले दिन ही उसके विद्यालय से सबसे तेज धावक का पुरस्कार भी मिला था , इस घटना में तीन-चार अन्य लोगों का भी हाथ है जिसे पुलिस ना जाने क्यों बचा रही है अगर अन्य लोगों को भी गिरफ्तार नहीं किया गया और उनको सजा नहीं हुई तो मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल पाएगा हम इस मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं ” ।

संदेह के दायरे में जैजैपुर पुलिस की पूरी कार्यवाही।

हालांकि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जिसे पुलिस पहले यह कहकर बचाने का प्रयास कर रही थी कि लड़की ने आत्महत्या किया लेकिन परिजन व ग्रामीणों के द्वारा दबाव बनाने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है लेकिन यह भी सवाल है कि इतने आनन फानन में बिना परिजनों को इस बात की जानकारी दिए ही जेल भेज दिया गया जिसकी यदि न्यायिक जांच हो तो अवश्य ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
वर्जन

हमें जैसे ही इस दुखद घटना की जानकारी मिली तो हमने तुरंत अपने साथियों से इस परिवार को न्याय दिलाने की कोशिश करने संबंधी चर्चा की और पीड़ित परिवार से मिलकर उनसे वास्तविक वस्तुस्थिति जाना जिससे यह स्पष्ट होता है कि नाबालिग बच्ची की हत्या और बलात्कार के पीछे एक से अधिक लोगों का हाथ है किसकी हम कल पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन के जरिए न्यायिक मजिस्ट्रेट से जांच की मांग करेंगे और बच्ची और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश हमारे व हमारी बीजेपी पार्टी की ओर से की जाएगी साथ ही साथ इससे पूर्व भी इस गांव में हुई अन्य हत्याओं जिसे पुलिस द्वारा आत्महत्या कहकर फाइल बंद कर दिया गया है उसकी जांच भी कराएंगे व शराब और गांजा के नशे के कारोबार में संलिप्त गांव के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जाएगी ।
कृष्णकांत चंद्रा , जिलाध्यक्ष बीजेपी जिला जांजगीर चांपा।

हमें पुलिस की ये थ्योरी सही नहीं लग रही है कि एक ही लड़के ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर उसे तालाब में अकेले ही डूबा दिया हम भी ये चाहते हैं कि सीबीआई जांच हो और अन्य संदेहियो पर भी कड़ी कार्यवाही हो ।