Latest:
जुर्म

एटीएम बूथ पर एटीएम की अदला बदली कर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफ़न सिद्दीकी


सरगुजा पुलिस का साइबर अपराध पर लगातार कार्यवाही जारी

सरगुजा पुलिस के ऑपरेशन” साइबर क्लीन “को मिली फिर से सफलता

साइबर सेल सरगुजा और सरगुजा जिला पुलिस की विभिन्न थानों की संयुक्त टीम ने दिया आपरेशन को अंजाम

चार पहिया वाहनों में विभिन्न राज्यों में सशस्त्र घूम घूम कर एटीएम बुथ को बनाते थे निशाना

देश के विभिन्न राज्यों में 100 से अधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले ठगों पर सरगुजा पुलिस का शिकंजा

सरगुजा जिला के 8 प्रकरणों सहित सरगुजा रेंज के लगभग 20 से अधिक मामलों का खुलासा

बिहार और झारखंड से 4 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

देशी पिस्टल मैगजीन सहित जिन्दा राउंड बरामद स्वाइप मशीन मिनी स्वाइप मशीन सहित कई तकनीकी साक्ष्य बरामद

विभिन्न मामलों में नगद 3.60 लाख सहित खातों में होल्ड किये गए 3.5 लाख,कुल रकम 7 लाख बरामद

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत कुछ माह से सरगुजा जिले में लगातार हो रही एटीएम बूथ पर एटीएम कार्ड अदला-बदली की ठगी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा, श्री अजय यादव (भा. पु. से) एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भापुसे) के द्वारा पिछलो दिनों अपराध समीक्षा बैठक मे पुलिस अधिकारियों को एटीएम कार्ड अदला बदली कर खाते से रकम आहरण करने वाले गिरोह के पतासाजी के संबंध में दिशा निर्देश दिये गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। वरिष्ठ अधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर सरगुजा पुलिस की एक संयुक्त टीम साइबर सेल प्रभारी एवं थाना गांधीनगर प्रभारी निरीक्षक कलीम खान व थाना प्रभारी उदयपुर धीरेंद्र दुबे, थाना धौरपुर प्रभारी भोज गुप्ता के नेतृत्व में एक संयुक्त 16 सदस्य टीम को लगाया गया ।टीम द्वारा सभी घटनाओं का सूक्ष्मता से अध्ययन कर प्राप्त सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया एवं शहर के 100 से अधिक अन्य जगहों से कैमरे के फुटेज प्राप्त किये गए। साइबर सेल की टीम के द्वारा आरोपियों के प्राप्त फुटेज को दीगर राज्यों के अपने सहयोगियों को शेयर कर जानकारी प्राप्त की साथ ही पृथक से उनके सम्बंध में तकनीकी जानकारी एकत्र की टीम के द्वारा सरगुजा जिले में की गई सभी घटनाओं में शामिल गिरोह के सम्बंध में महत्वपूर्ण तकनीकी एवम व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के घटना में शामिल होने के सम्बंध में जानकारी एकत्र कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु झारखंड एवं बिहार अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना की गई आपरेशन साइबर क्लीन’ तहत टीम द्वारा लगातार 24 घंटे ऑपरेशन कर एटीएम कार्ड के अदला-बदली कर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को रांची नवादा एवं गया जिले से अलग-अलग जगह पर वहा की वेशभूषा एवं

बोलचाल का प्रयोग कर अपनी सूझबूझ से घेराबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया उसके उपरांत सभी आरोपियों से उनका मेमोरंडम लिया गया आरोपियों ने विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में घूम घूम कर हथियारों से लैस होकर बिना गार्ड के एटीएम को रेकी कर वहां पर एटीएम से पैसा आहरित करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें झांसे में लेकर उनका पिन लेकर उनके एटीएम कार्ड की अदला बदली कर ठगी को अंजाम देते थे। आरोपियों के द्वारा तत्काल अपने पास रखे हुए स्वाइप मशीन एवं स्वाइप मशीन के माध्यम से स्वाइप कर या अलग-अलग जगह पर जाकर एटीएम से नगद पैसे निकाल कर आहरित कर लेते थे। आरोपियों द्वारा सरगुजा में अलग-अलग 8 जगहों एवं सरगुजा रेंज में कुनकुरी बगीचा जशपुर सहित अन्य जगह पर लगभग 20 से अधिक मामलों को कारित करना कुबूल किया। आरोपियों से उनके मेमोरंडम के आधार पर उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त स्वाइप मशीन, पीओएस मशीन मिनी, स्वाइप मशीन विभिन्न एटीएम कार्ड नगदी रकम 359000 सहित आरोपियों के खातों में उनके उनके रिश्तेदारों में लगभग 350000 से 400000 की राशी के खातों को तत्काल साइबर पोर्टल के माध्यम से मिलकर होल्ड करा कर कुल लगभग 7 लाख रुपये विधिवत तकनीकी माध्यम से विधिवत जब्ती पत्रक के बरामद किया गया। साथ ही आरोपियों द्वारा घटना कारित करने के लिए उपयोग किए गए पीओएस मशीन, पेटीएम स्वाइप मशीन एवं अन्य विविध एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए आरोपियों द्वारा घटना कार्य करने के लिए उपयोग किया गया वाहन एक्स. यू.व्ही. 300 सफेद रंग क० बी. आर. 01 एफ.एम. 5333 को भी बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा इस तगी की घटना को अंजाम करने के लिए अपने साथ एक देसी पिस्टल रखना भी कुबूल किया था जो कि ना पकड़ आने के डर से लोगों को वह दिखा कर भागने के लिए उपयोग करने के इरादे से अपने पास रखना कुबूल किया था जिसे भी पुलिस द्वारा उनके वाहन से तलाशी लेकर जप्त किया गया, जिसमें एक देसी पिस्टल सहीत जिंदा

कारतूस एवं तीन मैगजीन बरामद किए गए गठित टीम में निरीक्षक कलीम खान साइबर सेल व थाना प्रभारी गांधीनगर उप निरीक्षक धीरेंद्र दुबे थाना प्रभारी उदयपुर, उप निरीक्षक भोज गुप्ता थाना प्रभारी धौरपुर,सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पांडे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह,प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, म.आर. स्मिता रागिनी मिंज, आर. विरेन्द्र पैकरा,बृजेश राय,अनुज जयसवाल, आरक्षक अंशुल शर्मा, आरक्षक वीरेंद्र पैकरा, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक कुंदन सिंह, आरक्षक लालदेव, सत्येन्द्र दुबे, आरक्षक अमृत सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक रविंद्र साहू, आरक्षक विजेंद्र कुमार, आरक्षक विकास मिश्रा, सुयश पैकरा, प्रवीन्द सिंह, आरक्षक अशोक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता

तरीका वारदात
आरोपी द्वारा दिन में घूम घूम कर गार्ड रहित एटीएम कार्ड को चिन्हित कर जिस समय कम लोग एटीएम में प्रवेश करते हैं उसी समय को टारगेट करते हुए एटीएम बूथ में घुसकर वहां एटीएम से पैसा आहरित कर रहे व्यक्तियों को झांसे में लेकर उन्हें पैसा आहरण करने में सहयोग देने के बहाने से उन्हें प्रभावित कर उनके एटीएम कार्ड को बदल लेते थे एवं इसी बीच ध्यान भटका कर उनके एटीएम पिन भी चुरा लेते थे और उसके बदले उसी रंग का किसी अन्य बैंक के एटीएम को उन्हें बदल कर दे देते थे। बदलकर प्राप्त किए गए एटीएम को तत्काल अपने पास रखे गए स्वाइप मशीन से तत्काल स्थानांतरित कर पैसे गबन कर लेते थे या कई स्थानों पर नगदी में रकम भी अन्य एटीएम में दूरदराज जाकर आहरित किया करते थे।

आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
01 दीपक कुमार, निवासी नवादा बिहार,

  1. निशांत कुमार निवासी नवादा बिहार,
  2. राहुल कुमार सिंह निवासी नवादा बिहार
  3. गोलू कुमार, निवासी, निवासी नवादा बिहार
    जप्त सामग्री इस प्रकार है
    • 07 नग मोबाइल
    • 11 एटीएम कार्ड
    • 1 एटीएम स्वाईप मशीन
    • 1 नग एटीएम स्वाइप मशीन
    • 1 देशी पिस्टल जिंदा कारतूस सहित
    • 3 मैगजीन
    • वाईफाई
    • एक एक्स. यूवी 300 वाहन
    • नगदी रकम 3.60 लाख संहित होल्ड रकम लगभग 3.50 लाख कुल रकम लगभग 7 लाख
    विभिन्न घटनाओं का संक्षिप्त विवरण
    कोतवाली अंबिकापुर में दिनांक 28/02/22 बौरीपारा atm , दिनांक 01/03/22 बिलासपुर चौक atm,

थाना बतौली में दिनांक 27/05/22 बतौली बस स्टैंड atm
थाना गांधीनगर में दिनांक 15/04/22 को अंबेडकर चौक atm,
दिनांक 13/06/22 अजीरमा फॉरेस्ट बैरियर atm,
दिनांक 21/06/22 अंबेडकर चौक atm,

थाना उदयपुर में दिनांक 02/03/22 उदयपुर atm,
थानासीतापुर में दिनांक 28/06/22
तथा दीगर जिले
जशपुर में कोतवाली में दिनांक 13/06/22

कुनकुरी में 24/05/22 को दो मामले दिनांक 26/03/22 को एक,

बलरामपुर में थाना रामानुजगंज में दिनांक 28/02/22 ब 01/03/22,

थाना बलरामपुर में एक 28/02/22
के अतिरिक्त दीगर राज्य एवं जिले में भी वारदात को अंजाम देना पाया गया है।