Latest:
Natioal News

प्रतीक्षा की घडियां खत्म.. अंबिकापुर से ट्रेन चली दिल्ली..

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

लंबी प्रतीक्षा के बाद मोदी सरकार कल अंबिकापुर से दिल्ली ट्रेन चलाकर सरगुजा अंचलवासियों का सपना पूरा करने जा रही है.. कल प्रात: 9 बजे केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमति रेणुका सिंह अंबिकापुर से दिल्ली की ट्रेन को अंबिकापुर रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाऐंगे.. कल चलने वाली ट्रेन जिसका नंबर 00864 है एसईसीआर बिलासपुर जोन से चलने वाली ट्रेन होगी जो दिल्ली पहुंचेगी तत्पश्चात एनआर जोन से संचालित पूर्ण वातानुकूलित ट्रेन जिसका नंबर 04044 है मंगलवार को अपने निर्धारित समय रात्रि 11.30 बजे निजामुद्दीन स्टेशन से अंबिकापुर के लिए रवाना होगी जो अगले दिन बुधवार को सायं 7.30 बजे पहुंचेगी.. गुरूवार को प्रात: 7.15 में फिर ट्रेन नंबर 04043 अंबिकापुर से दिल्ली निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी तथा दूसरे दिन शुक्रवार को प्रात: 4.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.. रेल्वे ने यात्रा के लिए किराये का निर्धारण भी कर दिया है..
स्लीपर- 715 रू
एसी 3- 1840 रू
एसी 2- 2520 रू
एसी 1- 3965 रू
अंबिकापुर रेल्वे स्टेशन कल इतिहास रचने के लिए सजधज कर तैयार हैै..