local news

*बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत टांगरडीह में…इंद्र देवता को प्रसन्न करने किसानों ने अपनाया अनोखा उपाय,नाच गाने के साथ भगवान की मस्ती में झूम बारिश के लिए शुरू हुई पूजा अर्चना

बगीचा ( जशपुर। वर्तमान भारत ।

रोहित कुमार

जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत टांगरडीह : के क्षेत्र में हो रही कम बारिश से चिंतित किसान अब अनोखा योजना अपना इंद्र देव को प्रसन्न करने में जूटे हुवे हैं, यादव समाज के महिलाओ और बच्चो के नेतृत्व में ग्रामीण दिन भर उपवास के साथ घर – घर जाकर पूजा अर्चना व नाच गान कर इंद्र भगवान की अराधना में जुटे हुवे हैं।

ज्ञात हो की कम बारिश से चिंतित क्षेत्र के किसान इस समय इंद्र देवता को मनाने पूरे जी जान से जुटे हुवे हैं, इस समय गांव में किसान बारिश कम होने के कारण मुश्किल से कई किसानों के खेतों में अभी भी जुताई नही हुआ है।कम बारिश होने के कारण अब किसानों के चेहरों में खेती कम होने की झलक साफ झलक रही है।जिसके निराकरण के लिये किसानों ने अब इंद्र देवता को प्रसन्न करने पूजा अर्चना का रास्ता अपनाया है।