Latest:
Newsछत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़ :- डी ए एवं एचआरए को लेकर कर्मचारी अधिकारी आरपार के मूड में, 22 अगस्त को करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल…. “ओम प्रकाश बघेल”

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला (कार्यकारी सम्पादक)

रायपुर :- 31 जुलाई 2022 छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रांतीय आह्वान पर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय 2 सूत्रीय – केंद्रीय कर्मचारियों के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांगों के समर्थन में निश्चितकालीन हड़ताल किया गया था। 29 जुलाई को पांच दिवसीय आंदोलन के अंतिम दिवस छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों की अपार उपस्थिति, जनसैलाब जो रैली की शक्ल में जिला स्तरीय धरना स्थल में दिखाई पड़ा जिससे सरकार तिलमिला गई, कर्मचारी अधिकारियों की मांगों पर सरकार द्वारा प्रांतीय नेतृत्व से किसी प्रकार की संवाद स्थापित करने के बजाए 29 जुलाई को ही एक काले एवं दमनात्मक आदेश जिसमें 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में शामिल कर्मचारी अधिकारियों की वेतन कटौती एवं ब्रेक इन सर्विस संबंधी आदेश प्रसारित कर दिया गया। शासन द्वारा जारी आदेश का केवल एक ही उद्देश्य है कर्मचारी अधिकारियों की एकजुटता एवं एकता को अस्थिर करना, किन्तु सरकार को समझना होगा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों की मौलिक अधिकारों का संघर्ष है किसी एक विभाग या किसी एक वर्ग की लड़ाई नहीं जिसे दमनात्मक आदेश से कर्मचारी अधिकारियों की एकता एवं अखंडता को अस्थिर कर दे।

कार्यकारी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के श्री ओमप्रकाश बघेल ने कहा कि सरकार की मानसिकता कर्मचारी विरोधी है, अब हमें सरकार के प्रति कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए कर्मचारी अधिकारियों की मौलिक अधिकारों के साथ अस्मिता का सम्मान करते हुए विरोध प्रकट करना है,इसी कड़ी में आज शासन द्वारा जारी दमनात्मक आदेश की प्रतियां जिला एवं ब्लाक मुख्यालय में जलाई जाएंगी अतः आप सभी सम्मानीय साथियों से आग्रह है कि अपने अपने विकास खंडों एवं जिला मुख्यालय में दमनात्मक आदेश की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ एवं अपनी मांगों के समर्थन में मुहिम को तेज करने को कहा है , आने वाली 22 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए कर्मचारियों में माहौल एवं वातावरण का संचार करते रहें जिससे 22 अगस्त को कर्मचारी अधिकारी पूरी ताकत के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने की अपील की है।