Latest:
local news

एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान” के नारों से गूंजा कुसमी नगर….कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज

कुसमी । वर्तमान भारत ।

कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट।

आदिवासियों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ,यह घटना उन उपलब्धियों और योग दानों को भी स्वीकार करती है जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते है। इसी कड़ी में आज बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय हाई स्कूल खेल मैदान में सर्व आदिवासी समाज का हुजूम विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए भारी संख्या में उमड़ पड़ा, स्थानीय हाई स्कूल खेल मैदान में सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के मुख्य अतिथि में विश्व आदिवासी दिवस भव्य रूप से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत संसदीय सचिव एवं सर्व आदिवासी समाज के प्रमुखों के द्वारा महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा, बाबा कार्तिक उरांव, रानी दुर्गावती , बाबा भीमराव अंबेडकर जैसे महान विभूतियों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया, कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति रीति रिवाज के अनुरूप लगातार बारिश के बीच क्षेत्र के बालक बालिकाओं द्वारा बारी- बारी से उत्साह पूर्वक अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के उद्बोधन की कड़ी में स्वागत उद्बोधन संरक्षक सर्व आदिवासी समाज कुसमी एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र भगत के द्वारा किया गया साथ में चिक- चिकवा समाज के अध्यक्ष खसरू राम , नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम ,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह , धीरजन उराव के द्वारा बारी-बारी से कार्यक्रम को संबोधित किया गया। इसी कड़ी में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई कुसमी के अध्यक्ष धिरजन उरांव के द्वारा समाज की एकजुटता की बात को प्रमुखता से रखकर संस्कृति को बचाए रखने की अपील की साथ ही साथ डीलिस्टिंग जैसे कार्यक्रमों का घोर विरोध मंच के माध्यम से किया इसी कड़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम ने अपने उद्बोधन से पूरे कार्यक्रम स्थल को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने कहा “जो नाचेगा वो बाचेगा” उन्होंने गीत के माध्यम से भी सर्व आदिवासी समाज के संस्कृति परंपरा से छेड़छाड़ ना कर सभ्यता को आगे बढ़ाने की बात विशेषकर युवा पीढ़ी को कही। इसी बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह ने सर्व आदिवासी समाज को एक साथ मिलकर आगे बढ़ने की बात कही।
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज।


मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए चिंतामणि महाराज ने सर्व आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए इस त्यौहार के प्रमुखता को बताया, उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया जिसे उन्हें हम मंच के माध्यम से बधाई देते हैं, आदिवासी समाज को हमेशा एकजुट होकर आगे बढ़ने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह बगीचे में फूल अनेक रहते हैं उसी प्रकार समाज में विभिन्न प्रकार के लोग रहते हैं जिसके चलते सभी को एकजुट होकर अपनी संस्कृति परंपरा एवं अपने पुरखों की रीति रिवाज को आगे बढ़ाना आवश्यक है तभी समाज का कल्याण हो सकता है।उन्होंने 75 वी आजादी के वर्षगांठ पर प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा फहराने की भी अपील की साथ ही साथ त्रुटि वस जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के कारण शिविर लगाकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही जिससे कि बालक बालिकाओं के शिक्षा में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो सके।
आज के इस कार्यक्रम में विधायक चिंतामणि महाराज के मुख्य अतिथि में विकासखंड कुसमी के 40 व्यक्तियों को सामुदायिक वन अधिकार के चार पत्र, व्यक्तिगत वन अधिकार के 15 पुत्र साथ ही वन संसाधन वन अधिकार के 21 पत्र आदिवासी विकास विभाग बलरामपुर द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र यादव एवं कुसमी मंडल संयोजक हरिशंकर सोनवानी के नेतृत्व में 40 व्यक्तियों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया गयाl पट्टा प्राप्त लोगों ने विधायक चिंतामणि महाराज को दिल से आभार प्रकट किया साथ ही साथ 10 व्यक्तियों को राशन कार्ड वितरण किया गया, शासन की महत्वकांक्षी योजना अनुरूप आदिम जाति कल्याण विभाग बलरामपुर द्वारा विशेष पहाड़ी कोरवा वर्ग के एक व्यक्ति को सहायक शिक्षक पद वर्ग 3 पर नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
सर्व आदिवासी समाज जिला बलरामपुर विकासखंड कुसमी के द्वारा अपनी 28 सूत्री मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम एस.डी.एम. चेतन साहू को संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रवि कला देवी के गरिमामय उपस्थित में ज्ञापन सौंपते हुए उचित मांगों को पूरा करने की अपील की। ज्ञापन सौंपते हुए विधायक चिंतामणि महाराज ने ग्राम खजूरी निवासी शील कुमारी के जाति निवास प्रमाण पत्र न बन पाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चेतन साहू को वंशावली इत्यादि संबंधी दस्तावेजों को पूर्ण करा कर जाति – निवास बनाने हेतु निर्देशित किया।
आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बहादुर राम,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा उरांव समाज दीवान रामचंद्र राम,कंवर समाज अध्यक्ष शंकर राम , बिरजिया समाज अध्यक्ष झलदेव राम, जिला पंचायत सदस्य हीरामणि निकुंज, श्री कोट सरपंच सुनीता भगत, सिविल दाग सरपंच सुशीला भगत, नवनिर्वाचित मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद राम केरकेट्टा,जनपद पंचायत सदस्य देव धन भगत, संतोष दास इंद्र वार, जितेंद्र राम भगत ,युवा नेता दीपक बुनकर, सौरभ कुमार ,इंद्रदेव नाग, उत्पल कुमार, राजा खेश, पार्षद ललित निकुंज, आकाश भगत ,विजय भगत कोनकोटोली, रामचंद्र राम कोरधा, शिक्षक ज्ञान प्रकाश बड़ा, प्रीतम भगत, दुष्यंत उरांव, संदीप भगत ,रजनीश बुनकर, अमरजीत भगत ,रोहित भगत, शिवधारी राम, ललसू राम, देव साय राम सिविल दाग, ओम प्रकाश सोनवानी, थाना प्रभारी रमेश मरकाम सहित दूरदराज गांव से आए हुए ग्रामीण भारी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष दास इंद्रावास एवं जितेंद्र राम भगत के द्वारा किया गया।