Latest:
local newsछत्तीसगढ़धर्मपर्व - त्यौहार

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर निकला बाजे गाजे के साथ भव्य रैली….. पहुंचे इतने लोग की जगह पड़ गई कम….

वर्तमान भारत/जशपुर

जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा मुख्यालय में आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बाजे गाजे के साथ भव्य रैली निकाला गया, यह शोभायात्रा तहसील चौक से बस स्टैंड होते हुए मंगल भवन ग्राउंड में पहुंचा, इस शोभायात्रा में उपस्थित लोगों की संख्या इतनी थी कि मंगल भवन ग्राउंड में भी छोटा पड़ गया है।

बगीचा मंगल भवन ग्राउंड में विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम मनाया गया जहां सबसे पहले धरती के देवता भगवान बिरसा मुंडा एवं छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद वीर नारायण सिंह के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बगीचा एसडीएम खेस्स सर, जनपद सीईओ विनोद सिंह सर, बगीचा तहसीलदार चौहान सर, सीएमओ बगीचा क्रिकेटर सर, कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष ललित नागेश, संरक्षक व जनपद अध्यक्ष बगीचा जगन राम भगत, संरक्षक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बगीचा डॉक्टर सीडी बाखला, संरक्षक एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष बगीचा प्रदीप नारायण सिंह दीवान, नेस्तोर मिंज, अतिथि शंकर बरला, श्रीमती रीना बरला, श्रीमती फुलकेरिया भगत, रोजालिया भगत, हेमलता मींज, मोनिका टोप्पो, आनंद लाल कुजुर, आनंद मींज, प्रभात सिडाम, सिलबानुस लकड़ा, दिलीप टोप्पो, हरिशंकर पैकरा, हरमन किस्पोट्टा, हलीम फिरदौशी, प्रकाश जैन एवं 93 पंचायत के सभी सरपंच, सभी बीडीसी, नगर पंचायत के पार्षदगण, सभी अधिकारी कर्मचारीगण व आम नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ललित नागेश ने आए हुए सभी मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी का स्वागत किये, उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर सी.डी. बाखला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे कि आज सभी आदिवासी महापुरुषों को नमन करता हूं।आजादी की लड़ाई में आदिवासियों की अहम भूमिका रही है।हम आदिवासी संस्कृति को सहेजने का काम कर रहे हैं। 9 अगस्त, 1995 को पहला विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। तब से पूरे विश्व में आज के दिन यह आदिवासी दिवस मनाया जाता है। विश्व आदिवासी दिवस दुनिया की स्वदेशी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए मनाया जाता है, जो उन उपलब्धियों और योगदानों को स्वीकार करते हैं जो स्वदेशी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं।