Latest:
local news

शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित लाखों की मूर्तिया नगर निगम की अवस्थाओ का दंश झेल रही है

रायगढ़ से रितेश सिदार की रिपोर्ट

रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज पांच सौ मीटर की दुरी पर मैरिन ड्राइव पर शहर को सुन्दर बनाने के लिए नगर निगम के दवारा सौंदर्यीकरण कराया गया था जो रख रखाव नहीं होने के कारण मुर्तिया, कलाकृतिया जर्जर हो गई है नगर पालिका निगम के दवारा लाखों रुपए की लागत से बने मूर्तियों को स्थापित कर चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया. लेकिन लाखों रूपये से बनी ये मूर्तियां रख रखाव के अभाव मे अभी टूटी पड़ी हैं.कहीं बेरंग हो चुकी हैं तो कहीं मूर्तियों के आसपास सिर्फ गंदगी पसरी है ।


तो कही जंगल से पेड़ पौधे उग गए है .इन सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए मूर्तिया नगर निगम की अवस्था की दंश झेल रहा हैै।

लेकिन शहर के चक्रपथ, रायगढ़ स्टेडियम, मरीन ड्राइव और जिला पंचायत रोड में लगाई गई मूर्तियां टूट गई हैं। लगभग पांच साल पहले सीएसआर के तहत लाखों रुपए खर्च कर शहर का सौंदर्यीकरण किया गया था। निगम कर्मचारी इसका नियमित रखरखाव नहीं करते है ।


दूसरी तरफ प्रमुख इलाकों में लगी प्रतिमाएं और कलाकृतियां रखरखाव नहीं होने से खराब हो रही हैं। हेमू कालानी चौक के नजदीक चक्रपथ पर मयूर झरना से मोर की मूर्ति गायब है.कुछ साल पहले लाखों खर्च कर हस्त कला की प्रतिमाओं से चौक चौराहों को सजाया गया है। वहीं इसकी देखरेख पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।