Latest:
local news

महानदी के पानी ने तटीय इलाकों में किया प्रवेश, जिला प्रशासन अलर्ट

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

रितेश सिदार की रिपोर्ट

रायगढ़। सरिया लगातार बारिश होने से महानदी में भीषण बाढ़ के कारण सैकड़ों एकड़ धान फसल जलमग्न हो गए हैं। वहीं महानदी के किनारे स्थित गांव में बाढ़ का पानी धीरे – धीरे बढ़ रहा है। हालांकि अभी तक गांव खाली करने की नौबत नहीं आई है फिर भी प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के लिए टीम तैनात कर रखी है। प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत् निगरानी रखी जा रही है। लगातार बारिश होने से तथा गंगरेल से पानी थोड़े जाने के कारण महानदी भीषण बाढ़ की चपेट में है, जिसके कारण लगातार महानदी का जल स्तर बढ़ता ही जा रहा है।


यहां महानदी का विकराल रूप देखा जा सकता है। प्रतिवर्ष बाढ़ त्रासदी के कारण क्षेत्र के भूमि पुत्र त्रस्त हैं। इन दिनों रासायनिक खाद की किल्लत के बावजूद किसानों ने इसकी व्यवस्था की थी , लेकिन प्राकृतिक आपदा का दंश झेलने को किसान मजबूर हैं। यह अंतिम छोर होने के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। इसके बाद उड़ीसा प्रांत प्रारंभ होता है और महानदी का जल उड़ीसा के संबलपुर जिला के हीराकुड डैम में गिरता है। यहां भी बाढ़ के पानी के कारण हीराकुड डैम अपनी क्षमता से बाहर होने पर गेट खोलता है और महानदी का जल बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करता है। वर्तमान में महानदी में आई भीषण बाढ़ के कारण ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है तथा रतजगा करने को मजबूर हैं। प्रशासन भी हर संभव मदद करने के लिए तत्पर हैं।