local news

कॉलोनियों के कॉलोनाइजरों की लापरवाही का खामियाजा झेल रही है जेएमजे मॉरिंग स्टार मिशन हॉस्पिटल …….जेएमजे मॉरिंग स्टार मिशन हॉस्पिटल कैम्पस में घुसा नाले का पानी

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

रितेश सिदार की रिपोर्ट

रायगढ़ । शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक जेएमजे मॉर्निंग स्टार मिशन हॉस्पिटल में नाले में अतिक्रमण के कारण नाले का पानी घुस गया है। लेकिन अवैध रूप से निर्मित हो रही कुछ कॉलोनियों के कॉलोनाइजरों द्वारा नाले पर अवैध रूप से कांक्रीट वॉल का निर्माण और अतिक्रमण कर नाले को सकरा करने के कारण हॉस्पिटल में नाले का पानी आ जाने से मराजों सहित अस्पताल प्रबंधन और डाक्टरों को आने जाने की समस्यायो का सामना करना पड़ रहा हैं।

बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के पीछे कई अवैध कॉलोनी का काम प्रगति पर है । चर्चा है कि उन्हीं में से कुछ के द्वारा नाले का अतिक्रमण करते हुए कंक्रीट की दीवार खड़ी कर दी गई है जिसकी वजह से नाले का प्राकृतिक प्रवाह अवरुद्ध हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों ने मौके पर आकर मुआयना भी किया । गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व भी इसी तरह अतिक्रमण के कारण अस्पताल और समीपवर्ती कॉलोनी नाले के बाढ़ के पानी में डूब गए थे और काफी क्षति हुई थी । ऐसी स्थिति में और लगातार बारिश होती है तो निचले क्षेत्रों में बसे घरों में भी पानी अपना असर दिखा सकता है। अवैध रूप से नाले के किनारों पर हो रहे अतिक्रमण पर नियंत्रण प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो आने वाले समय में और गंभीर स्थिति निर्मित हो सकती है।

क्या कहते है हॉस्पिटल स्टाफ


जब से हॉस्पिटल के पीछे नया कॉलोनी बन रहा है उन्हीं में से कुछ के द्वारा नाले का अतिक्रमण करते हुए कंक्रीट की दीवार खड़ी कर दी गई है तब से नाले का पानी हॉस्पिटल कैम्पस मे घुस आता है. जिससे हॉस्पिटल स्टाफ व मरीजों के परिजनों को पानी से काफ़ी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है