Latest:
local news

जर्जर पुलिया, क्षतिग्रस्त सड़क दे रहे है किसी बड़े हादसे को आमंत्रण …..जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

रितेश सिदार

रायगढ़ नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड न.47 गोवर्धनपुर और बड़े रामपुर के मध्य केलो नदी पर बना पुल, व सडक जर्जर होने से बड़ा हादसे को न्योता दे रहा है। पुल का स्लेब बुरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और इसी खतरनाक पुल से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भारी व छोटे वाहन बिंदास गुजरते रहते हैं। जो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुल पर से जान को खतरे में डालकर लोग आवागमन कर रहे हैं। पुल के खंभों में भी दरारंे आ गई है। पुल के नीचे के हिस्से से सीमेंट व कंक्रीट का प्लास्टर बाहर निकल आने से पुल की जंग लगी सरिया साफ दिखने लगी हैं। और रोड मे गड्डे या गड्डे मे रोड है समझ से परे है वाहन चालक जान को खतरे में डालकर इस पुल से गुजरने को बाध्य हैं।

सडक पर कई तालाब नुमा बड़े बड़े गड्डे है, जिसमे पानी भरा होने पर उसकी गहराई दिखाई नहीं देती है। इससे हादसा होने की सभांवना और अधिक बढ़ गई है। इसके साथ ही रोड भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। वहीं गोवर्धन पुर के छोर पर रोड पर गड्ढों के साथ नुकीले पत्थरों के कारण हादसों की संभावना बनी रहती है।

जंग लगी सरिया झेल रही है भार


रामपुर से गोवर्धनपुर को जोड़ने वाला पुल जो की शहर का बाईपास है जहाँ से 24 घंटे बड़े बड़े भार वाहन गुजर रहे है
रोड मे तालाब नुमा गड्डे हो गए है जिसमे पानी लबालब भरा हुआ है जिसके कारण सडक व गड्डा पता नहीं चलता है जिसके कारण इस मार्ग पर खराब हालत मे वाहन खड़ी मिल जायेगी.यह पुल बुरी तरह से जर्जर अवस्था में आ गया है जो मौत को दावत देते हुए साफ दिखने लगा है। पुल का पूरा स्ट्रक्चर जर्जर हो गया है। पुल में लगी सरिया जिसमें जंग लग चुकी है के साथ स्लेब का प्लास्टर गिर चुका है। यह पुल कभी भी टूट सकता है जिससे लोगो में दहशत व्याप्त है।जिला प्रसाशन जान कर भी अनजान बनी हुई है या कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है

पुल के खंभे और सड़क में कई दरारें , पुल के स्लेब में नीचे पपडी से दिख रही जंग लगी सरिया, भारी वाहनों के आवागमन से पुल टूटने का खतरा बना हुआ है

ट्रांसपोटर भी परेशान

इस जर्जर पुल व जर्जर रोड के कारण ट्रांसपोटरो की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है आये दिन वाहनों के पट्टे टूट रहे है और भारी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है रामपुर मे शहर का कचरा डंप किया जाता है
बारिश मे कचरा सडक पर आ जाता है और रोड खराब होने के कारण गाडी फसने का डर रहता है

क्या कहते है ग्रामीण=

आये दिन रोड व पुल खराब होने के कारण भारी वाहन खराब हालत मे जहाँ तहा खड़े रहते है.जिससे दुर्घटना का डर लगा रहता है और जिम्मेदार अधिकारी आँखो मे पट्टी बांध रखे है या कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है.