Latest:
local news

कुसमी पुलिस की बड़ी उपलब्धि शिव चौक पर दिनदहाड़े युवती पर हमला करने वाले आरोपी को कुसमी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट


कुसमी पुलिस एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है जानकारी हेतु बता दें कि दिनांक 10, 8, 2022 दिन बुधवार को स्थानीय शिव चौक कुसमी स्थित बेल स्टार माइक्रोफाइनेंस कंपनी जो स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक मदद करती है उस कंपनी में कार्यरत कंजिया निवासी युवती के ऊपर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हथौड़ी से वार कर बेहोशी की हालत में मरा हुआ समझकर वहा से फरार हो चुका था, जिससे कि क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका था उस भय युक्त वातावरण को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी कुसमी रमेश मरकाम की कड़ी मशक्कत के बाद भय मुक्त करने में सफलता हासिल की है एवम आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जैसे ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया वैसे ही मौका ए वारदात पर थाना कुसमी पुलिस द्वारा पहुंचकर अहिता के बेहतर इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में भर्ती करा कर सूचना पुलिस

अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक को दिया गया जो उक्त दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस सनसनीखेज अपराध को तत्काल सुलझाने एवं आरोपी की जल्द पता साजी हेतु निर्देशित किया गया, उसी तारतम्य में एस.डी.ओ.पी कुसमी रितेश चौधरी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक रमेश मरकाम के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित किया गया जो टेक्निकल इनपुट एवं कुशल सूचना तंत्र के माध्यम से प्रकरण के आरोपी मनोज उर्फ एशहाक खाखा पिता स्वर्गीय जोसेफ शाखा उम्र 33 वर्ष निवासी कड़ियां थाना चलगली हाल मुकाम चांदो, जिला बलरामपुर को घटना के करीब 4 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा जा सका, जो आरोपी से पूछताछ करने में स्पष्ट किया कि अहिता से आरोपी का प्रेम संबंध था वह आरोपी जबरजस्ती आहिता से शादी करना चाहता था अहिता इससे इंकार कर रही थी जिसके कारण आरोपी आगबबूला होकर उसे मारने की नियत से ही चांदो से कुसमी हथोड़ा लेकर अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 15 डीएन 6165 संहिता के ऑफिस शिव चौक कुसमी पहुंचा और देखा कि ऑफिस में कोई नहीं है तब अपना मुंह बांधकर अपने को छुपाकर आया ,ऑफिस के चेंबर में बैठी आहीता के सर, चेहरे ,कनपटी में हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया और यह सोचकर कि वह मर गई है मौके से फरार हो गया एवं अपने आप को बचाने के लिए कई जगह पर छुपता फिरता रहा एस. डी. ओ. पी.रितेश चौधरी निरीक्षक कुसमी रमेश मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश , प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा, रोशन लकड़ा, आरक्षक जमुना बड़ा, अनिल एक्का के तत्परता एवं सजगता से आरोपी को दिनांक 14,08, 2022 के दिन थाना कुसमी के प्रकरण क्रमांक 62/2022 धारा – 452,302 भादवी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।