Latest:
local news

लक्षित समूहों को विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक मिले लाभ-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू …….बैंक, उद्योग, कृषि एवं संवर्गीय विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

रायगढ़ से रितेश सिदार की रिपोर्ट

रायगढ़/ कृषि विकास एवं कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग अंतर्गत आज सृजन सभाकक्ष में एक दिवसीय बैंक, उद्योग, कृषि एवं संवर्गीय विभाग की कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सभी विभागीय अधिकारियों को विभागों में संचालित योजनाओं से किसानों एवं लक्षित समूहों को अधिकाधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने विभिन्न गौठानों में की गई गोबर खरीदी पर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कुछ गौठानों में कम गोबर खरीदी पर नाराजगी जताते हुए गोबर खरीदी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गोबर खरीदी की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक माह पश्चात गोबर खरीदी की पुन: मॉनिटरिंग की जाएगी एवं संतोषजनक प्रगति नहीं दिखने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने एसएडीओ को गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के विशेष मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को केसीसी निर्माण में तेजी लाने एवं अधिक से अधिक किसानों को केसीसी से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कार्यशाला में उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को बैंक से लिंकेज किए जाने के संबंध में चर्चा की गयी। इस दौरान सहायक संचालक उद्यानिकी ने फल, सब्जी, पुष्प, मसाले, खेती के संबंध में जानकारी देते हुए बाड़ी विकास योजना के लाभ के बारे में बताया। मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछली पालन से संबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मत्स्य पालन के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी, जाल वितरण, मत्स्य बीज, प्रधानमंत्री मत्स्य प्रदाय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पशुपालन विभाग द्वारा राज्य पोषित डेयरी उद्यमिता विकास योजना, बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना, बकरा पालन, सुकरत्रयी पालन योजना, केसीसी जैसे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पशुपालन के लाभ एवं विभिन्न वर्गो को दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में बताया। उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली लोन के संबंध में बताते हुए सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं वृहद उद्योग स्थापना के लिए दिए जाने वाली लोन एवं सब्सिडी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से युवा स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकता है। इसी प्रकार सभी विभागों द्वारा अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लक्षित हितग्राहियों को योजनाओं से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में उप संचालक कृषि श्री हरीश राठौर, उप संचालक पशुपालन डॉ.आर.एच.पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री कमलेश दीवान, सहायक संचालक मत्स्य श्री एम.के.पाटले, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सुश्री अंजू नायक, लीड बैंक अधिकारी श्री अमीनाथ महाली, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक श्री तपन कुमार सेठी, जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।