Latest:
local news

अधिकारियो के संरक्षण मे फल फूल रहा झोला छाप डाक्टर

रायगढ़ से रितेश सिदार की रिपोर्ट

रायगढ़ ब्लॉक के जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलगा मे उपस्वास्थ केंद्र के सामने झोलाछाप डॉ. दीपक बंगाली का क्लीनिक है यह झोलाछाप डॉ. के पास ना कोई डिग्री है ना कोई डिप्लोमा इसके वावजूद पीछे 5 सालो से ये बेख़ौफ़ होकर क्लिनिक का संचालन कर रहा है जहाँ रोज सुबह 7 बजे से मरीजों का ताता लगा रहता है गाँव मे उपस्वास्थ केंद्र है लेकिन वह भगवान भरोसे चलता है ये डॉक्टर मरीजों को किसी प्रकार की कोई लिखित पर्ची नहीं देते हैं। ऐसे में अनहोनी होने पर ये ग्रामीणों के आरोपों को सिरे से खारीज कर देते हैं। आप चाहे इन्हें झोलाछाप कहें या बंगाली डॉक्टर ये शहर सहित पूरे विकासखण्ड में फेल चूके हैं। इनका जादू मरीजों की जेब ढिली करने में चल रहा है बार-बार बदल रहे मौसम चलते क्षेत्र में कई प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं और झोलाछाप डॉक्टर अभी से सक्रिय हो गए हैं जो नब्ज टटोलकर लोगों को टेबलेट, इंजेक्शन दे रहे हैं। इसके एबज में मोटी रकम वसूलकर अपनी जेबे भरने में लगे हुए हैं। छोटी बीमारी हो या बड़ी सभी एक जैसी दवाएं देते हैं, जिस कारण लोगों की हालात और भी बिगड़ जाती है, फिर सीधे बड़े अस्पताल का रूख करते है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। फिर भी वरिष्ठ अधिकारी ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई करने में असक्षम दिख रहे. कस्बे के उपस्वास्थ केंद्र में डॉक्टर अपनी मर्जी से आते हैं और चले जाते हैं, जिस कारण मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इंतजार करते-करते मरीजों को हताश होकर घर वापस लोटना पड़ता है। इसी कारण लोग मजबूरी में इन निजी क्लीनिक पर इलाज कराने पहुंच जाते हैं।

लंबे समय से नहीं हुई कोई भी कार्रवाई

क्योंकि सरकारी अस्पतालों में इलाज के नाम पर कुछ नहीं मिलता है। इसलिए मरीजों की मजबूरी बन जाती है। इन पर लबे समय से प्रशासन कार्रवाई न होना सवालों के घेरे में है। आखिर क्यों इन नीम हकीमों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।*हर गांव कस्बे में मिल जाएंगे*झोला छाप डॉक्टर हर गांव में आसानी से देखने को मिल जाएंगे, जहां पर वे धड़ल्ले से मरीजो का इलाज करते हैं। मगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के कारण इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इस तरह मरीजों के इलाज के नाम पर गरीबो का शोषण हो रहा हैउपस्वास्थ केंद्र के सामने विगत 5सालो से झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ चला रहा क्लीनिक लेकिन आज तक इस क्लिनिक पर किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं पड़ी या देख कर भी अनदेखा किया जा रहा है यह उपस्वास्थ के कर्मचारियों पर सवालिया निशान लगाता है