Latest:
local news

सरगुजा पुलिस के द्वारा पुलिस अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन

सरगुजा पुलिस एवं संकल्प हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ शिविर का आयोजन

सरगुजा पुलिस परिवार एवं “फिट- कॉप फिट- सिटी” के पंजीकृत लगभग 155 सदस्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से हुए लाभान्वित

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

अम्बिकापुर:-पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा “फिट- कॉप फिट -सिटी” के अंतर्गत पंजीकृत सदस्यों एवं पुलिस परिवारों के लिए निशुल्क जांच शिविर विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में दिनांक 18,19, एवं 20 अगस्त को पुलिस लाइन अस्पताल मे आयोजित किया गया।
शिविर मे नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 89, हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा 34, शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा 24, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा 8, कुल मिलाकर 155 सदस्यों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया गया।

सरगुजा पुलिस द्वारा “फिट- कॉप फिट -सिटी” के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से निवेदन करती है सरगुजा पुलिस के “फिट -कॉप फिट -सिटी” के मुहिम से जुड़ कर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से आम नागरिक लाभान्वित होवे।

सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है।