Latest:
Newsछत्तीसगढ़

हड़ताल छत्तीसगढ़ :- कर्मचारी अधिकारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन को विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं कर्मचारी संगठनों का मिल रहा अपार समर्थन–“ओमप्रकाश बघेल”

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला ( कार्यकरी सम्पादक)

कोरबा :- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन का चतुर्थ चरण का चौथे दिवस मे जिला मुख्यालय धरना स्थल तानसेन चौक में प्रत्येक दिवस की भांति आज हजारों कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के प्रतिभावान कर्मचारियों के द्वारा गीत, संगीत,कविता, एवं संगीतमय प्रस्तुति के द्वारा कर्मचारी अधिकारियों के प्रमुख मांग केंद्रीय कर्मचारियों के समान देय तिथि से 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को पूर्ण कराने कुंभकरणीय निद्रा में सोए सरकार को दिन भर जगाने प्रयास किया जाता रहा। कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न हास्य व्यंग कविताओं की प्रस्तुतीकरण से पूरा धरना स्थल समापन समय तक गुंजायमान होता रहा। प्रत्येक दिवस की भांति न्यायालयिन कर्मचारी, अभियंता संघ रैली के शक्ल में पहुंच कर उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों में उत्साह एवं सरकार के खिलाफ में आक्रोश से लबरेज करने का कार्य कर रहे हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों के साथ-साथ अनियमित कर्मचारी एवं संविदा कर्मचारी संघों का समर्थन प्राप्त हो रहा है आज हड़ताल के चौथे दिवस में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ननकीराम कंवर जी तथा प्रमुख समाजसेवी सुरजिया जी एवं छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा जिला कोरबा का भी समर्थन डी ए एवं एचआरए की मांग को लेकर प्राप्त हुआ है। आज फेडरेशन के जिला के मुखिया के आर डहरिया,जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर ओमप्रकाश बघेल एस एन शिव,नित्यानंद यादव द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अब लगातार समाज सेवी संगठनों का भी आंदोलन को समर्थन प्राप्त हो रहा है जिले के सम्पूर्ण विभागों के कार्यालय और दफ्तरों एवं संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के आंदोलन में चले जाने से जनता का काम नहीं होने की स्थिति में जनता भी आक्रोशित हो रहे हैं सरकार को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए जनता में आक्रोश ना बढ़े इसलिए कर्मचारी अधिकारियों की मांगों पर अभिलंब निर्णय लेना चाहिए।
धरना स्थल में लगातार कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गण, विधिक एवं न्यायालयिन कर्मचारी, एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारों की दिनोंदिन उपस्थिति बढ़ रहा है यदि अविलंब मांग पूरी नहीं हुई तो छत्तीसगढ़ सरकार के लिए विस्फोटक की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
आज धरना स्थल में हजारों की तादात में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रुप से के आर डहरिया, जगदीश खरे तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल एसएन शिव एसके द्विवेदी, रामचंद्र नामदेव, नित्यानंद यादव,मान सिंह राठिया, नकुल राजवाड़े अनूप कोराम टी आर कुर्रे संतोष शुक्ला, डीपीएस सोलंकी, मुकुंद उपाध्याय नरेंद्र श्रीवास रामनाथ बघेल डीआर वाघमारे अनीता राठौर सीमा लाल,राजकुमारी डहरिया, अंजू शर्मा फिरोजा खान, ममता चौहान, कल्पना शर्मा,कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त की जानकारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल के द्वारा दी गई।