Latest:
local news

सुरजपुर -स्नेह संबल वृद्धाश्रम में हूआ मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सूरजपुर । वर्तमान भारत ।

सुरजपुर – सुरजपुर के डॉ राजेश पैकरा जिला नोडल अधिकारी (मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम) के मार्गदर्शन में सचिन मातुरकर साइकोलॉजिस्ट ,नंदकिशोर वर्मा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, प्रियंका मण्डल सोशल वर्कर , मनोज कुमार नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्नेह संबल वृद्धाआश्रम में मानसिक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। स्नेह संबल वृद्धाश्रम में आश्रय ले रहें वृद्धजनों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण करके काउंसलिंग किया गया एवं मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई।

इस दौरान सचिन मातुरकर ने मानसिक रोगों की विस्तृत जानकारी प्रदान किया।इस दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य अवसाद, आत्महत्या, अनिद्रा, अत्यधिक डर, उन्मादी होना,अदभुत बातें करना होता है अगर किसी को भी यह सब होता है तो अपना ईलाज ज़रूर करवाना चाहिए।इस अवसर पर तिलसिवा के अनेक नागरिकों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच और सुझाव लिया।इस राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के पायल गुप्ता,देवन्ती साहू, इंद्रकुमार, ,फुलबसिया बाई,शुशीला बाई, युवा साथी फाउंडेशन के रजनीश गर्ग सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।इस दौरान पायल गुप्ता ने और आगे भी वृद्धाश्रम में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने निवेदन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।