Latest:
Event More News

छत्तीसगढ़ समाचार :मैत्रीबाग में सफेद नर शेर का स्वर्गवास…वन विभागीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम एवं दाह संस्कार…पढ़ें पूरी खबर

भिलाई । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

भिलाई (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। भिलाई इस्पात संयंत्र की मैत्री बाग में 30 अगस्त 2022 को सफेद नर शेर का स्वर्गवास हो गया ।वन विभागीय अधिकारियों द्वारा उसका क्रिया कर्म, अंतिम संस्कार किया गया। यह सफेद नर शेर कैंसर बीमार से पीड़ित था ।इसका इलाज मैत्री बाग के चिकित्सक और अंजोरा पशु चिकित्सालय की वाइल्डलाइफ विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन के द्वारा चल रहा था।

भरपूर कोशिशों के बावजूद भी इस सफेद नर शेर को नई जिंदगी नहीं दिलाई जा सकी और कैंसर बीमारी के कारण इसकी मौत हो गई ।मैत्री बाग में पैदा हुए इस सफेद नर किशन की आयु 9 वर्ष की थी। उसका जन्म 2013 में हुआ था ।इसके पिता का नाम सुंदर और मां का नाम कमला था ।वन विभाग के आला अधिकारी कंजरवेटर आफ फॉरेस्ट, डीएफओ, एसडीओ ,दुर्ग व शासकीय चिकित्सक की मौजूदगी में इस शेर का पोस्टमार्टम कर अंतिम क्रिया कर्म किया गया।