Latest:
local news

मालिड़ीपा में गणेश चौक युवा क्लबकी ओर से धूमधाम से स्थापित किया गया गणेश प्रतिमा

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव

रायगढ़ / वार्ड न.48 मालिडीपा बोइरदादार में गणेश चौक युवा क्लब की ओर से हर साल की भाती इस वर्ष भी पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणेश प्रतिमा स्थापित किया गया.

महाराष्ट्र की तर्ज पर गणेश उत्सव को बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है.दरअसल मालिडीपा में कई मराठी परिवार हैं जो अपनी संस्कृति और सभ्यता के हिसाब गणेश चतुर्थी मनाते हैं.

पांच दिनों तक होती है पूजा

गणेश चौक युवा क्लब परिवार से जुड़े लोग यहां इस उत्सव को धूमधाम से मनाते हैं. पहले की तरह ही आज भी यहां भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित होती है और फिर पांच दिनों तक पूजा अनुष्ठान चलता है. इस दौरान मालिड़ीपा में मराठा समाज की संस्कृति देखने को मिलती है.

सप्ताह भर सुनाया जाता है पद्यगान
कि पांच दिनों तक यहां गणपति बप्पा की षोड़शोपचार विधि से पूजा होती है. इसके अलावा हवन और गणेश वंदना भी की जाती है और फिर पूरे पांच दिन तक गणपति बप्पा को पद्यगान सुनाया जाता है.जिसके लिए बच्चे नाग पंचमी के पर्व से ही प्रैक्टिस करते हैं. इन तमाम आयोजनों के अलावा सात दिनों में नृत्य, संगीत और गणपति बप्पा पर आधारित चित्र प्रतियोगिता और भी ढेरों आयोजन किये जाते हैं.

इस बीच में गणेश चौक युवा क्लब दवारा विशाल भडारा भी कराया जाता हैँ जिसमे वार्ड में वार्डवासियो का विशेष सहयोग रहता हैँ.