Latest:
local news

मुख्यमंत्री के दौरे पर फिर नगर निगम का लीपापोती कार्यक्रम शुरू

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

रायगढ़: शहर के सभी रास्तों पर बारिश और . तूफान से पेड़ की टहनियां टूट टूट कर गिर रही थी इसके साथ ही शहर में चारों ओर सड़कों की स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है लेकिन इस बात
से नगर निगम अब तक अनजान था।
जैसे ही प्रदेश के मुखिया का जिला . दौरा निर्धारित हुआ निगम और प्रशासनिक अधिकारी लीपापोती करने में लग गए हैं। नगर निगम क्षेत्र की स्थिति वादों की स्थिति ऐसी है कि कहीं का भी ही रास्ता सही तरह से चलने योग्य नहीं है आए दिन नगर निगम महापौर शहर की सड़कों पर घूम कर सड़क की स्थिति, नालों
की सफाई और पानी भराव की स्थिति को लेकर स्वयं को सजग बताती हैं। लेकिन शहर के लगभग सभी वार्डों की सड़क खराब है। जगह जगह सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। जिनमें पानी भरा पड़ा है। मुख्य सड़क के दोनों और लगे पेड़ों की टहनियां टूट कर सड़क पर गिर रही हैं। सड़क के बीच बनाए गए डिवाइडर पर लगे पेंड के कारण डिवाइडर की दीवार क्षतिग्रस्त होने लगी है। शहरी वार्डों की स्थिति खराब होने के बावजूद शहर सरकार सड़क मरम्मत के नाम पर डस्ट और मलबा पाटकर अपना पल्ला झाड़ रही है। जब मुख्यमंत्री दौरा की बात आई है शहर की मुख्य सड़कों पर क्रांकीट मसाला तैयार कर गड्ढे को भरने का काम किया जा रहा है। इस तरह लीपापोती में भी लाखों रुपए की बर्बादी नगर निगम करता है जो कि केवल ठेकेदारों अधिकारियों का जेब भरने का काम आता है