Latest:
Event More News

शुभकामना समाचार : “नुआखाई पर्व” की मेरे प्यारे देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…पीएम नरेंद्र मोदी

दिल्ली । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

दिल्ली ।वर्तमान भारत ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में इस मौसम की धान की नई फसल हो जाने के स्वागत में मनाए जाने वाले त्योहार पर्व “नुआखाई” के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। और समाज की खुशहाली तथा प्रगति की भी कामना किए।

जानकारी के अनुसार उन्होंने एक ट्वीट में कहा –“नुआखाई” जुहार इस विशेष दिन पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं ।यह हमारे मेहनती किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है जो हमारे देश को खिलाने का अनुकरणीय कार्य करते हैं। कामना करता हूं कि हमारा समाज प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए तथा सभी प्रसन्न और खुश और स्वस्थ रहें।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार “नुआखाई” भारत में मुख्य रूप से पश्चिमी उड़ीसा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार (पर्व )है ।”नुआखाई “को इस मौसम में धान की नई फसल हो जाने की स्वागत के लिए मनाया जाता है।