Latest:
local news

शिक्षा विभाग के घूसखोर बाबू को 15000 की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

सूरजपुर । वर्तमान भारत।

इरफान सिद्दीकी

सूरजपुर । जिला शिक्षा कार्यालय सूरजपुर मे पदस्थ एक बाबू को रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है। हालांकि शासकीय कर्मचारी अधिकारी में रिश्वतखोरी कोई नई बात नहीं है मामला सूरजपुर जिले में सामने आया है विभागीय जानकारी के अनुसार उप पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू /एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर आरिफ हुसैन शेख द्वारा दिए गए निर्देश पुलिस अधीक्षक ईओ डब्ल्यू /एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर पंकज चंद्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृता सोरी एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के कुशल मार्गदर्शन में एसीबी इकाई अंबिकापुर द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 जुगेश्वर प्रसाद पिता स्वर्गीय श्री सुदन राम उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम जुड़वानी पोस्ट करवा तहसील पिलखा थाना जयनगर जिला सूरजपुर हाल निवासी शासकीय अस्पताल के पीछे विश्रामपुर को 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया प्रार्थी रफी अंसारी पिता स्वर्गीय अमीन अंसारी उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 नमदगिरी रोड तहसील व जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा एसीबी इकाई अंबिकापुर में आकर यह शिकायत की थी कि प्रार्थी गुरुकुल विद्यापीठ प्रा,शा,/ मा,शा, के नाम से साल्ही तहसील रामानुज नगर जिला सूरजपुर में विद्यालय का संचालक है उसके द्वारा गुरुकुल विद्यालय का संचालन वष 2020में निरंतर किया जा रहा है कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सूरजपुर के निर्देशानुसार विद्यालय के पंजीयन का नवीनीकरण अनिवार्य रूप से किए जाने का निर्देश प्राप्त है गुरुकुल विद्यापीठ के वर्ष 2021 2022 के मान्यता के नवीनीकरण हेतु उसके द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय सूरजपुर में आवेदन प्रस्तुत किया गया था जो वर्तमान में लंबित है ओक संबंध में अपने विद्यालय की मान्यता का नवीनीकरण प्रदान करने हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सहायक ग्रेड 02 जुगेश्वर प्रसाद जो कि शालाओं के मान्यता के नवीनीकरण का कार्य संपादन करते हैं से मिला तब उनके द्वारा कहा गया कि 1 वर्ष की मान्यता प्रार्थी के 10 हजार लगेगा यदि 3 वर्ष की मान्यता चाहिए तो 15 हजार देना होगा पड़ेगा प्रार्थी जुगेश्वर प्रसाद सहायक ग्रेड02 को रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था तथा प्रार्थी की शिकायत का सत्यापन किया गया जिसमें आरोपी जुगेश्वर प्रसाद के द्वारा रुपए लेने की सहमति दी गई सत्यापन होने के बाद आज दिनांक08 09 2022 ट्रेप आयोजित कर आरोपी जुगेश्वर प्रसाद को प्रार्थी रफी अंसारी से 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी के विरुद्ध धारा -7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथा संशोधन अधिनियम 2018 के विरुद्ध कारवाही की जा रही है