Latest:
local news

*पुरंगा में….गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तु जल्दी आ के साथ पूरे भक्ति भाव के साथ गजानन को दी गई विदाई……देखिये वीडीयो*

बगीचा । वर्तमान भारत

रोहित कुमार

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बगीचा के पुरंगा में बड़े ही धूम धाम से गौरी पुत्र श्री गणेश जी की स्थापना की गई थी। प्रतिदिन गौरी पुत्र श्री गणेश जी के सुबह शाम भक्तिमय वातावरण में आरती के समय काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर विघ्न विनाशक श्री गणेश से मंगलकामना की है । पुरंगा में विगत 20 वर्षों से सार्वजनिक गणेशउत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी बच्चों में गणपति उत्सव को लेकर काफी उत्सुकता थी बच्चों ने भी गणपति के भजन गा कर, नाचकर गजानन को

वीडियो देखें

रिझाया।आज 11 दिन श्री गणपति विसर्जन के आकर्षक झांकी निकाली गई । भक्तगण गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तु जल्दी आ, के गीतों के साथ झूमते रहे। श्री गणेश विसर्जन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में भक्त गणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। गणपति उत्सव के आयोजन में मुख्य रूप से

वीडियो देखें

श्री संभु यादव, श्री दूधेश्वर यादव, श्री जदुमणी यादव, श्री लक्ष्मी यादव,श्री अचुतान्द यादव, श्री मनोज यादव, श्री , रवि यादव, श्री योगेश यादव, श्री रोहित यादव, श्री दिनेश राम, श्री , रूप कुमार,श्री संतोष यादव, श्री , देवराज यादव, का सक्रिय भूमिका रही।