Latest:
Newsछत्तीसगढ़

Chhattisgarh News:- जिला शिक्षाअधिकारी ने 248 संकुल समन्वयक को किया सम्मानित ….

वर्मान भारत

कोरबा :- शिक्षा नवाचार शैक्षिक गुणवत्ता एवं स्तर सुधार मे संकुल शैक्षिक समन्वयक का योगदान कार्यशाला एवं सम्मान समारोह 2022 का आयोजन संकुल शैक्षिक समन्वयकों का संयुक्त मंच जिला कोरबा द्वारा जिले के सुदूर वनांचल एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत 248 संकुल शैक्षिक समन्वयकों की उपस्थिति में राजीव गांधी ऑडिटोरियम टीपी नगर कोरबा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप जलाकर पूजन अर्चन किया गया, फिरोजा खान एवं सत्यनारायण मनहर द्वारा सरस्वती वंदना एवं राज्य गीत प्रस्तुत किए गए। सी ए सी संयुक्त मंच के पदाधिकारी ओमप्रकाश बघेल, तरुण सिंह राठौर, सेवन राठौर, रामनारायण जायसवाल, जोहन चौहान, हरदेव कुर्रे, विनोद सांडेय, प्रशांत विश्वकर्मा एवं अनेक पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न कलाकारों के द्वारा मधुर गीत एवं संगीत के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर कोरबा की उपस्थिति अपरिहार्य कारणों से नहीं होने के फलस्वरूप जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भरद्वाज के हाथों साल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र से 15 संकुल शैक्षिक समन्वयकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान,03 शिक्षकों को दीर्घ सेवा सम्मान एवं 233 सी ए सी, शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिक्षा नवाचार एवं शैक्षणिक गुणवत्ता कार्यशाला पर नगर पालिक निगम कोरबा के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार द्वारा प्रेरणादाई विचार रख उपस्थित शिक्षकों का दिल जीत लिया, उन्होंने बताया कि वे भी शुरुआत मे शिक्षकीय सेवा कोरबा के पाली विकासखंड के प्राथमिक शाला छुइहा से की। 2 वर्षों तक सवरिया विशेष जाति के बच्चों मे शिक्षा का अलख जगाने का कार्य करता रहा, उन बच्चों से वे प्रेरित हुए और उन्होंने सोचा कि शिक्षक चाहे तो कोयले को भी हीरा बना सकता है। छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक का संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा ने बताया कि संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षा विभाग के अहम कड़ी हैं अध्यापन के साथ-साथ शिक्षा विभाग के समस्त आदेशों निर्देशों का संपादन एवं क्रियान्वयन डाटा एकत्रीकरण में विशेष योगदान होता है किंतु इनके विभागीय तकलीफों पर विभागीय उच्चाधिकारियों का संज्ञान नहीं है यदि आधी रात को भी विभागीय अधिकारी द्वारा जानकारी मांगने की स्थिति में बिना विलंब किए cac के द्वारा जानकारी प्रदान किया जाता है। सहायक संचालक के आर डहरिया, जिला मिशन समन्वयक एस के अम्बस्ट द्वारा भी शिक्षा नवाचार एवं शैक्षिक गुणवत्ता पर प्रकाश डाला गया। शिक्षा नवाचार एवं गुणवत्ता कार्यशाला पर विचार रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भरद्वाज द्वारा उपस्थित शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए पठन-पाठन शिक्षा के स्तर में सुधार पर जोर देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरबा जिले का विशेष पहचान बनाने की बात कही गई , हड़ताल में बच्चों की शिक्षा में नुकसान की भरपाई के लिए अतिरिक्त समय एवं अतिरिक्त कक्षाएं लेकर पिछड़ी हुई पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने अपील की गई।
सी ए सी संयुक्त मंच के पदाधिकारी ओम प्रकाश बघेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त कार्यशाला एवं सम्मान समारोह मे सभी विकास खंडों के बी आर सी, ए बी ओ, संकुल शैक्षिक समन्वयक, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण, जिला शिक्षा अधिकारी के अनेक अधिकारी गण ,छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक का संयुक्त मंच के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।