Latest:
local news

मिट्ठुमुड़ा तालाब के जीर्णोद्धार में हो रही अनियमितता…. मोहल्लेवासियों ने सौंपा कलेक्टर एवम निगमायुक्त को ज्ञापन

रायगढ़ । आशीष यादव।

रायगढ़ ।मोहल्लेवासियों के द्वारा लंबे अरसे से चले आ रहे मिट्ठुमुड़ा तालाब के जीर्णोद्धार पर अन्तः स्वीकृति तो हो गयी है लेकिन अभी भी यह तालाब अपने अस्तित्व को लेकर तरस रहा है।
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि अभी भी इसके कार्य मे अनियमितता,बर्बरता,और गुणवत्ता देखने को मिल रही है।
सफाई के नाम लाखों रुपये की चूक हुई है। ये जानते हुए भी की यह सफाई पहले ही बारिश के हत्थे चढ़ जाएगा। अभी भी बड़े बड़े जलकुंभी, पेड़ पौधे फिर से उपज आये हैं ऐसी स्थिति में जमीनी प्रतिफल शून्य है।
जीर्णोद्धार के नाम पर अभी तक मात्र 3 पचरी का निर्माण हुआ है जिसकी कुल औसतन खर्च 1/5 से 2 लाख की है।


आज सैकड़ों महिला पुरुष (मोहल्लेवासीयों) ने आज कलेक्टर एवम निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंप उन्हें तालाब के अभी तक के हुए व्यय का विवरण सार्वजनिक करने की अपील की है।
जिसमे की 1 कॉपी मोहल्लेवासीयों को एवम 2 कॉपी लोकतंत्र के चौथे बड़े स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार बंधुओं को सौंपने की मांग की है।
कलेक्टर की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जबकि निगमायुक्त के चेम्बर में जाकर उनसे लिखित एवम मौखिक रूप से अपनी बात रखी। जिसमे उन्होंने आस्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा।