Latest:
local news

सारंगढ़-बिलाईगढ़: सरपंच – सचिव की मिलीभगत से खुलेआम दिया जा रहा है भ्रष्टाचार को अंजाम… .अधिकारी व कर्मचारी कंबल ओढ़कर घी पीने मे मस्त

सारंगढ – बिलाईगढ़ । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव की रिपोर्ट

जिला सारंगढ बिलाईगढ़ नवीन जिला बनते ही भ्रस्टाचार की शिकायतें आना स्वाभाविक बात है सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत मे हुए वार्ड पंच के रिक्त पद की जानकारी संबंधित अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन चुनाव के पूर्व नही दिया गया । आज पर्यन्त सूचना नही देने वाले पर ग्रामीणों ने तत्काल बरखास्त निलंबन एवं दण्डात्म कानूनी कार्यवाई करने की मांग की।

ग्राम पंचायत मधाईभांठा के वार्ड क्रमांक 02 के पंच नवधालाल पिता स्व. श्री रघुनाथ साहू उम्र 74 वर्ष मृत्यु दिनांत्म 06/10/2021 को हो गया है, ग्राम पंचायत सचिव श्याम सुन्दर अनंत द्वारा वार्ड पंच पदरिक्त होने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को सूचना नही दी गई। मृत पंच के मृत्यु प्रमाण पत्र स्वंम जारी करने पश्चात्‌ तत्काल निर्वाचन शाखा प्रभारियो को सूचनार्थ करनी थी लेकिन उक्त स्तरीय पंचायत के 2 बार उपनिर्वाचन दिनांक 20 जनवरी 2022 ,28 जून 2022 के चुनाव सम्पन्न के बाद भी आज पर्यन्त सूचना नही दी है। उक्त मृत पंच की जारी प्रमाण पत्र दिनांक 28 अक्टूबर 21 है। 9-10 माह बाद भी संबंधित अधिकारियो को सूचना देना आवश्यक नही समझ रहा है। पंचायत निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की अनदेखी करते हुए निर्वाचन आयोग के नियमो का धज्जियां उड़ाया और अपनी अनुशासन कर्तव्यहीनता का परिचय दिया जा रहा है। यहां तक कि श्यामसुन्दर अनंत सचिव ने मृत हुये वार्ड पंच स्व., नवधालाल साहू को आज पर्यन्त अपनी पंचायत पंजियों में जिवित बताकर इनकी मानदेय राशि को भी गबन करते जा रहा है। इनके फर्जी हस्ताक्षर पंचायत प्रस्ताव आदि दस्तावेजों में होने की आशंका हो रही है। जिसे औचक जांच निरीक्षण कर इन पर उचित कार्यवाही की जाये। विकास में बाधक है। ये विगत 11 वर्षो से पदस्थ होकर ग्राम एवं पंचायत में गंदा राजनितिक का जाल फैलाते जा रहा है। जिससे इस पंचायत की विकास इनके कारण अवरुद्ध हो गया है। यह शासन से प्राप्त राशियों को फर्जी बिल व्हाउचर के माध्यम से सम्पूर्ण राशियों को बिना कुछ कार्य किये ही गबन कर जाता है। यह कि श्याम सुन्दर अनंत सचिव ग्राम पंचायत मधाईभांठा द्वारा छग पंचायत राज अधिनियम अंतर्गत , अधिकारियों की आदेशो की अवहेलना , उपेक्षा करते हुए वार्ड पंच रिक्त पद की जानकारी। सूचना संबंधितों को देने मे लापरवाही बरती जा रही है। इनके ऐसे ही बिना बोर खनन व पाईप लाईन विस्तार किये फर्जी बिल व्हाऊचर दिखा कर शासकीय राशि का गबन किया जा रहा ,ग्राम के पुलिया निर्माण को देखा जाए तो जर्जर दिखाई दे रहा हैं मूल्यांकन सत्यापन लाखो में कई गई है लेकिन जमीनी स्तर से देखा जाए तो महज बीस से तीस हजार में कार्य हो जाएगा। ग्राम के हायर सेकेंडरी स्कूल में समतली करण का अनलाइन बिल भाऊचर लगा कर शासन को चुना लगाया जा रहा हैं। वही शासन के कई योजना से फर्जी बिल लगा कर लाखो कौ राशि को आहरण कर सचिव सरपंच लाल हो रहे हैं । वही ग्रामीणों ने कहा कि – हमारे गली में बोर खनन हुआ ही नही एक बोरिंग हैड पंप जो 5 वर्ष से है ग्रामीणों ने आरोप लगाया वार्ड में रंग मंच को मरम्त होना बताया गया हैं जमीनी स्तर में कही नजर नहीं आई जब कि रंग मंच टूटने की कगार पर है लेकिन अधिकारी को शिकायत के बाद भी कम्बल ओढ़े घी पी रहे हैं।
बहरहाल अब देखना लाजमी होगा की ग्रामीणों व पचों के शिकायत बाद भी भ्रष्ट सरपंच और सचिव पर क्‍या कार्यवाही होती है.