Latest:
Event More News

रेल्वे का तांबा तार एवं लोहे का साइन बोर्ड चोरी करने वाले चोर घरघोड़ा पुलिस के हत्थे, चोरी का माल खरीदने वाले पर भी कसा पुलिस का शिकंजा,सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया…!

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव

रायगढ़:- दिनांक 30-08-2022 को प्रार्थी हेमंत कुमार राउत निवासी दुर्गा मंदिर पास संजय दर्शन के किराये का मकान घरघोड़ा जिला रायगढ़ (का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड बिलासपुर के अंतर्गत घरघोड़ा-धरमजयगढ़ के मध्य रेल विद्युतीकरण का काम कर रहा है। मेरे द्वारा दिनांक 28-08-2022 को कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया तो ग्राम भेंगारी से टेण्डा नावापारा तक वायरिंग लगाया गया था जिसमें से रेल्वे कैटनरी तार 432 कीमति 45000रू को कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 27-08-2022 के से 28-08-2022 के मध्य रात में चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्र. 372@2022 धारा 379 भादवि.कायम कर विवेचना माल मुल्जीम पतासाजी में लिया गया। माल मुल्जीम पतासाजी दौरान संदेही आरोपी मनोहर राठिया उर्फ भुरू पिता रामप्रसाद] तीजराम अगरिया उर्फ मोटु पिता दीनाराम अगरिया] अमरलाल राठिया पिता रामसिंह राठिया] हेमसिंह राठिया उर्फ बुटकु पिता तिलकराम राठिया सभी ग्राम बहिरकेला थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार कर अपहृत संपत्ति को मोहित शेख तथा मुजाहिर खान के पास बिक्री करना बताये जिससे आरोपी मोहित शेख पिता मुशरीफ शेख पाटकेलडगा थाना सगोरदिघा जिला मुर्शीदाबाद (प.बं- हामु घरघोड़ा पदमन किराया का मकान थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ तथा मुजाहिर खान उर्फ राजु खान पिता मोह कासिम खान वार्ड क्र 02 ब्लॉक कॉलोनी घरघोड़ा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया आरोपियों को दिनांक 19.09.2022 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.09.2022 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।