Latest:
local news

लॉ कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को रक्षा टीम प्रभारी दी अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के निर्देश पर पुलिस रक्षा टीम प्रभारी एएसआई मंजू मिश्रा एवं उनके स्टाफ लगातार महिला एवं बालिकाओं के बीच बहुउपयोगी “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है । जिले की पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, संस्थानों में जाकर महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है इसी क्रम में आज दिनांक 20.09.2022 को रक्षा टीम प्रभारी

सहायक उप निरीक्षक मंजू मिश्रा एवं उनके स्टाफ महिला आरक्षक रेविका कुजूर, इंदुलता, रोजमेरी, आराधना आनंद द्वारा लॉ कालेज एवं गर्ल्स कॉलेज जाकर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार कराये गये महिला सुरक्षा संबंधी “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया । रक्षा टीम प्रभारी बताई कि ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा । ऐप को साइन इन और मोबाइल नंबर से डाउनलोड किया जा सकता है, ऐप वेरिफाई करने के बाद आसानी से ऐप का उपयोग किया जा सकता है ।
ऐप में दिये गये एसओएस फीचर या पैनिक बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी। अभिव्यक्ति ऐप के जरिए पुलिस के पास महिलाएं कहीं से भी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और अपने शिकायत पर कार्रवाई की जानकारी भी ले सकती हैं ।