Latest:
Politics

छत्तीसगढ़ समाचार : सत्ता जमाने की कोशिश में जीत का पहला स्वाद चखा…AAP

रायपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

रायपुर (छत्तीसगढ़ )वर्तमान भारत। प्रदेश की सियासत में अपनी सत्ता मजबूत करने की कोशिश में आम आदमी पार्टी ने यहां जीत का पहला स्वाद चख लिया है। बालोद जिले में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के चुनाव में आम आदमी पार्टी के 6 प्रत्याशी चुनाव विजयी हासिल की हैं।

आम आदमी पार्टी का यह दावा है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी उसी के पार्टी के लोग बने हैं। पार्टी के अनुसार उसने अपने 12 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था ।जिनमें से 6 उम्मीदवारों ने विजयी प्राप्त की है। आम आदमी पार्टी का यह भी दावा है कि निर्वाचित सदस्यों की मीटिंग में लोचन सिन्हा को अध्यक्ष और भानाबाई को उपाध्यक्ष चुन लिया गया। जो दोनों ही आम आदमी पार्टी से हैं।

आम आदमी पार्टी को बालोद के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने चुनाव के नतीजों से अवगत कराते हुए बताया है कि लोचन सिन्हा अध्यक्ष, भानाबाई पिस्दा उपाध्यक्ष ,कुंवरलाल सिन्हा सदस्य ,हेमीन बाई सदस्य, कमलेश्वरी सदस्य और ओमिन बाई सदस्य आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं।