Uncategorized

एसटीपी का पानी लेने उद्योगों से करें अनुबंध-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू कलेक्टर श्रीमती साहू ने ली नगर निगम, जल संसाधन व उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक

रायगढ़ से रितेश सिदार की रिपोर्ट

रायगढ़/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट में नगर निगम व जल संसाधन के अधिकारियों तथा उद्योग प्रतिनिधियों की एक बैठक सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी)से मिलने वाले पानी के उपयोग के संबंध में बैठक ली। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा के साथ एनटीपीसी तथा जिंदल के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने उद्योग प्रतिनिधियों से कहा कि रायगढ़ में बांझीनपाली तथा गोवर्धनपुर में ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किए गए है। यह पानी औद्योगिक कार्यो में उपयोग में लिया जा सकता है। इस संबंध में एनजीटी के गाईड लाईन्स भी है। अत: उद्योग जल्द नगर निगम के साथ अनुबंध कर औद्योगिक उपयोग के लिए एसटीपी का पानी लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इससे न केवल ट्रीटमेंट प्लांट के पानी का सही उपयोग होगा बल्कि उद्योगों के लिए भी अपने प्लांट के लिए जरूरी पानी का एक अन्य विकल्प भी मिलेगा। बैठक में ईई सिंचाई श्री फूलेकर, ईई नगर निगम श्री उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।