Latest:
local news

जश्न – ए – ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय ने कुसमी में निकाला जुलूस ….

कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय द्वारा काफी संख्या में एकत्रित होकर पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला। ईद मिलादुन्नबी के दिन इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया जाता है उनका जन्म मक्का( सऊदी अरब) में लगभग 570 ईसवी में इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी अल अव्वल के महीने के 12 वे दिन हुआ था। इस्लामी दुनिया में प्रमुख त्योहारों में से एक ईद मिलाद भी है जिसमें प्रार्थना करने और परिवार दोस्तों के साथ इकट्ठा होने के दिन के रूप में देखा जाता है, लोग दावत और सभाओं की व्यवस्था करते हैं और कई मुसलमान उस दिन मस्जिदों और दरगाह में भी जाते हैं।

इसी कड़ी में आज कुसमी क्षेत्र के मुसलमानों द्वारा हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को एक साथ मिलकर जुलूस निकालकर मनाया जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए,” पत्ती पत्ती, फूल फूल या रसूल या रसूल” के नारों से पूरा कुसमी गूंज उठा ।