Latest:
local news

छग सर्व आदिवासी समाज ने विधायक लालजीत राठिया के निवास का ढोल नगाड़े के साथ घेराव

संवाददाता/धर्मजयगढ़ :- 19 सितंबर 2022 को हाईकोर्ट बिलासपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासी समुदाय को मिल रहे 32%आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है, आदिवासी समाज के विधायक सांसद/जनप्रतिनिधियों के द्वारा 32%आरक्षण को वापस लाने में अपनी महती भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं । 3 नवंबर 22 को दोपहर में श्री लालजीत सिंह राठिया जी धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक के निवास स्थान बोकरामुडा का घेराव कर उन्हे जगाने नगाड़ा बजाया सर्व आदिवासी समाज के सभी जिला/ब्लाक पदाधिकारी ने सरकार की नारे लगाते हुए उनके विधायक निवास घेराव किया,
जिला अध्यक्ष बीएस नागेश, कंदर्प राज सिदार,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष, जनक राम राठिया जी जिला महासचिव अमृतमणि परजा युवा जिला अध्यक्ष दीपक उरांव,भवानी सिदार जी, महिला जिला अध्यक्ष सोमती सिदार युवा महिला अध्यक्ष अर्चना सिदार,युवा महिला उपाध्यक्ष दिजोरी सिदार, खरसिया ब्लॉक अध्यक्ष काशी जगत सिदार, बीरसिंह राठिया कार्यकारी अध्यक्ष,युवा अध्यक्ष धनंजय राठिया, नवल राठिया,सौकीलाल नेताम, ठंडा राम, उन्नत राय पैकरा अध्यक्ष लैलूंगा, नेहरू सठिया,गंगाराम पैकरा,जयराम पैकरा,जालंधर,एक्का, अनिल पैकरा, राजेंद्र बडा, संकर लाल भगत, मुरलीधर सिदार, रायशिह,सामाजिक कार्यकर्ता, एवम् जिले के लैलूंगा,बारगढ़ खोला,पुसौर,रायगढ़, कापू, बाकारुमा,खरसिया,नंदेली क्षेत्र के सैकड़ों संख्या में आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे और क्षेत्रीय विधायक को अपनी समस्या सुनाएं और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री तक आदिवासी की आवाज को पहुंचने को कहा।।