Latest:
local news

थाना प्रभारी ने दिखाई मानवीय संवेदना , आश्रम से तंग आकर भागी महिलाओ को कपड़े देकर भेजा सखी सेंटर

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन बखूबी कर रही है। जिसका ताजा मामला आज उस वक्त देखने को मिला जब आश्रम की यातनाओं से तंग भागी महिलाओ को मुलाकात धरमजयगढ़ थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा से हुई और थाना प्रभारी ने उन सभी महिलाओं तथा बच्चों को कपड़े दिया और वाहन की मदद से सभी को रायगढ़ के सखी सेंटर भेजा आपको बता दे की नगर के समाजसेवी सजल कुमार मधु के प्रयास और स्थानीय पुलिस की मदद से सभी महिलाओं और बच्चों को सखी सेंटर भेजा है वहीं सजल कुमार मधु ने कहा की आसपास के संस्थाओं की व्यवस्थाओं पर नजर रखने की जरूरत है।

वहीं इनमे से एक महिला जो भोपाल की रहने वाली है उसे उसके घर तक भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है ऐसे में उक्त सभी महिलाओं ने थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा और समाजसेवी सजल कुमार मधु का धन्यवाद दिया आपको बता दे की बीती रात कोरबा जिले में स्थित गिरारी के एक आश्रम जिसका नाम अपना घर सेवा आश्रम से 4 महिलाए अपने बच्चो के साथ भागकर बायसी कालोनी पहुंची जहां समाजसेवी सजल मधु को आप बीती सुनाई जिसके बाद सजल मधु ने थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा से संपर्क किया वहीं थाना प्रभारी की मदद से आज 3 महिलाओ और बच्चो को रायगढ़ के सखी सेंटर भेजा गया है तथा एक महिला को उसके घर भोपाल भेजने की तैयारी की जा रही है।