Latest:
Event More News

ऑक्टोपस अभियान में सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों के गढ़… बूढ़ा पहाड़ में 57 नग बम बरामद , नक्सलियों के मनसा पर फिरा पानी

कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट

बलरामपुर जिले के सरहदी इलाका घोर नक्सल प्रभावित चुनचुना- पुंदाग मे सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन को नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए 57 नग बम बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है, इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि नक्सली कितनी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे फिलहाल नक्सलियों के मंसूबों में सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पानी फिरा है। जानकारी हेतु बता दें कि छत्तीसगढ़ – झारखंड का यह सीमावर्ती क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ जंगल इलाके में आता है फोर्स ने रविवार को बूढ़ा पहाड़ से बड़ी संख्या में सिलेंडर बम समेत अत्यधिक मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। 1 दिन पहले शनिवार को क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग समेत बड़ी संख्या में प्रशासन के उच्च अधिकारियों के द्वारा यहां पहुंच कर ग्रामीणों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याएं सुनी गई थी रविवार को बॉर्डर में सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने छापामारी के दौरान पहाड़ में छिपाकर माओवादियों द्वारा रखे गए भारी मात्रा में सिलेंडर बम बरामद किया बूढ़ा पहाड़ पर फिलहाल पुलिस कैंप बनने के बाद नक्सल विरोधी अभियान चलाकर माओवादियों द्वारा बनाई गई बहुत सारी सुरंग , बंकर इत्यादि पहलुओं को लेकर सर्च ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है जो लगातार जारी है। इस संबंध में झारखंड के लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्यवाही की गई है ।जानकारी हेतु बता दें कि झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा में फैले बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त कराने के लिए ऑक्टोपस अभियान संयुक्त रूप से सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन द्वारा अस्थाई कैंप स्थापित कर चलाया जा रहा है नक्सली सदियों से बूढ़ा पहाड़ को अपना ठिकाना बनाए हुए थे बहर हाल संयुक्त पुलिस टीम को बहुत बड़ी सफलता मिली है नहीं तो नक्सलियों के द्वारा बहुत बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था।
अभियान के दौरान पुलिस ने माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए 17 सिलेंडर, आईडी बम 10kg, 74 सिलेंडर ,19 टिफिन बम, 6 सीरीज आईडी ,9 चेक वाल्व बम, 12 पीस प्रेशर आईडी बम, सेफ्टी फ्यूज 200 मीटर ,कोडेक्स वायर 300 मीटर, 68 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 9891 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर,98 नग नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, तार 400 मीटर ,1 हैंड ऑपरेटिंग ड्रिल मशीन ,दो लाल बैनर, एक मल्टीमीटर, केमिकल वाइट 5 किलोग्राम, 8 इलेक्ट्रिक रिले स्विच, 9 वाट बैटरी ,10 बैटरी क्लिप और बड़ी मात्रा में दवा और अन्य सामग्री बरामद की है।